लखनऊ: कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए एक तरफ सरकार सख्त कदम उठा रही है. वहीं दूसरी तरफ जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. चाहे वह प्रधानमंत्री के द्वारा जनता कर्फ्यू का आह्वान हो या देशव्यापी 21 दिनों का लॉकडाउन हो.
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में मां के बाद बेटा भी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ पांव
वहीं सरकारी आदेशों के अनुसार बाजार में सिर्फ मेडिकल स्टोर, राशन व दूध की दुकान और सब्जियों की दुकानें खुली हुई हैं. वहीं सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ इमरजेंसी वाहन ही चल रहे हैं. साथ ही पुलिस भी पूरे इलाके में लगातार गश्त कर रही है ताकि कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले और पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया जा सके.
वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए राजधानी लखनऊ के निगोहा क्षेत्र के राशन व्यापारियों ने बताया कि लॉकडाउन में उन्हें सिर्फ सामान की आपूर्ति करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि आवागमन का कोई भी साधन उनके लिए उपलब्ध नहीं है.