लखनऊः पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर आज पूरे भारत में जनता कर्फ्यू लगाया गया. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला. इस दौरान मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया और शहर के कई प्रमुख भीड़-भाड़ वाले बाजारों और चौराहों को सैनिटाइज भी किया गया.
देश और विदेश में कोरोना वायरस ने अपनी दहशत से लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता दिखाई दे रहा है. इसके चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. इसमें लोगों से अपील की गई थी कि लोग सुबह 7:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहे. ताकि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को भारत में रोका जा सके.
पढ़ें- कोरोना को लेकर सीएम योगी आज रात करेंगे अहम बैठक
जनता कर्फ्यू के दौरान मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के साथ नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने शहर के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले इलाकों और चौराहों पर दौरा करके हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन इलाकों का सैनिटाइजेशन का काम भी किया गया जिससे कोरोना वायरस पर रोक लगाई जा सके.
मुकेश मेश्राम ने बताया कि 10 हजार सफाई कर्मचारी शहर की सफाई और सैनिटाइज भी कर रहे है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में सैनिटाइजेशन और मॉपिंग का काम कराया जा रहा है. जनता कर्फ्यू के वजह से लोग घरों के बाहर नहीं निकल रहे है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों और चौराहों को सैनिजाइज कराया जा रहा है.