लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माफियाओं पर डंडा चलना जारी है. सरकार अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में सरकार ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद पर शिकंजा कसा है. अब इनकी मुश्किलें और बढ़ सकती है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्ति अटैच करने की तैयारी में है. सरकार ने इन दोनों माफियाओं के खिलाफ संपित्त को जब्त करने के साथ ही इनके अवैध निर्माण को भी जमींदोज किया है.
ईडी की प्रयागराज यूनिट ने माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के विरुद्ध केस दर्ज किया था. जिसके बाद ईडी ने इन दोनों की संपत्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू किया था. सूत्रों की मानें तो ईडी ने इन दोनों माफियाओं की चल-अचल संपत्तियों का ब्यौरा चिन्हित किया है. साथ ही दोनों माफियाओं के परिवार के नाम पर संचालित कंपनियों व बैंक खातों का भी द्वारा एकत्र किया है. ED ने यूपी पुलिस से दोनों माफिया की गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई संपत्तियों का ब्योरा भी मांगा गया है. पुलिस मुख्तार अंसारी की मऊ, वाराणसी व लखनऊ की कई संपत्तियां जब्त कर चुकी है. वहीं अतीक अहमद की प्रयागराज, कौशांबी व लखनऊ स्थित कई संपत्तियां जब्त की गई हैं. पुलिस अब तक मुख्तार व उसके गिरोह के सदस्यों की करीब 222 करोड़ रुपये की संपत्तियां और अतीक अहमद व उसके गिरोह के सदस्यों की करीब 350 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर चुकी है. अब इन दोनों माफियाओं से जुड़े मामलों में ED ने तेजी ला दी है. सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीमें कई जिलों में मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्ति खंगाल रही हैं. ED को यूपी पुलिस की जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ED जल्द ही अंसारी और अतीक की संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई कर सकती है.
UP पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग पर बड़ी कार्रवाई की गई. उसका पूरा गैंग तबाह और बर्बाद हो गया है. मई 2021 तक माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के 244 सदस्यों की वाराणसी, आजमगढ़, मऊ व अन्य जिलों में करीब 2 अरब रुपये की चल-अचल संपत्ति के जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. इस गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध 102 मुकदमे दर्ज कर 158 आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है. मुख्तार गिरोह के 122 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जाने के अलावा छह अपराधियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की गई है. 37 सदस्यों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है.
गुजरात की साबरमती जेल में निरुद्ध माफिया अतीक अहमद के गिरोह के 89 सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अतीक व उसके गुर्गों की 3.25 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। कई अवैध कब्जे भी मुक्त कराए गए। अतीक गिरोह के 60 सदस्यों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने के साथ ही गैंग के विरुद्ध 21 मुकदमे दर्ज कर नौ आरोपितों को जेल भेजा गया है.
इसे भी पढे़ं- स्मारक घोटाला: विजलेंस ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा से की 3 घंटे पूछताछ