लखनऊ: जिले में बुधवार को यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भाई की करोड़ों की जमीन को ईडी ने जब्त कर लिया है. गायत्री प्रसाद प्रजापति की अब तक 90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति ने अपने भाई अनिल प्रजापति के नाम पर लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के मऊ गांव में 3.5 बीघे जमीन खरीद रखी थी. जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए है. 12 बीघा से अधिक जमीन पर अवैध प्लॉटिंग हो रही थी. जमीन जब्त करने की कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने वहां पर नोटिस भी लगा दी है.
इससे पहले ईडी ने प्रजापति और उसके परिवार के सदस्यों की 60 से अधिक संपत्तियों को जब्त और 50 से ज्यादा बैंक खातों को सीज किया है. जब्त की गई संपत्तियों का बाजार मूल्य 55 करोड़ रुपये के करीब था. समाजवादी पार्टी के शासन काल में गायत्री प्रजापति लंबे समय तक खनन मंत्री थे. खनन घोटाले में सीबीआई की तरफ से दर्ज मुकदमे को आधार बनाकर पीएमएलए के तहत मुकदमें दर्ज हुए हैं.
इस केस में ईडी कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. आरोप पत्र में सपा नेती गायत्री प्रजापति की संपत्तियों का सारा ब्योरा दिया गया है. फिलहाल, प्रजापति जेल में हैं. ईडी की जांच में पता चला कि गायत्री ने न सिर्फ खुद चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में संपत्तियों का ब्योरा छिपाया, बल्कि परिवार के सदस्यों ने भी फर्जी आय दर्शाते हुए आयकर रिटर्न दाखिल किया है.
विभाग ने बुधवार को लखनऊ के मोहनलालगंज में यह जमीन जब्तीकरण की कार्रवाई प्लाटिंग किए जाने की शिकायत के बाद की है. ईडी ने इन जमीनों को बेनामी संपत्ति मानते हुए अपने कब्जे में ले लिया है. ईडी के नोटिस में कहा गया है कि “धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 (पीएमएलए) की धारा 8(4) के तहत यह संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार के कब्जे में है. किसी प्रकार का अंतरण अवैध होगा तथा अतिक्रमी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” नोटिस ईडी के उप निदेशक की तरफ से लगाई गई है. इस पर ईडी के लखनऊ जोन कार्यालय का पता भी लिखा गया है.
जमीन जब्त करने की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी. बताया जा रहा है कि उनकी कई और संपत्तियां भी चिह्नित की गई हैं. उनके बारे में जानकारी जुटाकर जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. ईडी की तरफ से कर्मचारी राजेंद्र गुप्ता मोहनलालगंज तहसील के क्षेत्रीय लेखपाल अंतरिक्ष पांडे पुलिस मौके पर मौजूद रही.