नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बुधवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है. रात 10:42 पर यह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व नोएडा में था.
नहीं हुआ कोई नुकसान
भूकंप के हल्के झटके के कारण जान माल के कोई नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्व नोएडा में था और इसके झटके पूरे एनसीआर में महसूस किए गए. झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से भी बाहर निकल गए. हालांकि खबर लिखे जाने तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
डेढ़ महीने में 11 बार आ चुके हैं भूकंप
बता दें कि पिछले डेढ़ महीनों के दौरान दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में 11 बार भूकंप आ चुके हैं. इनमें से ज्यादातर भूकंप काफी कम तीव्रता वाले थे. इसलिए इनके झटके महसूस नहीं किए गए.