ETV Bharat / state

उत्तर भारत में लगे भूकंप के झटके, विशेषज्ञ बोले, यह किसी बड़े भूकंप का है संकेत - Himalayas faultline

उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड के कई शहरों में यह भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए गए. भूकंप से अनहोनी की आशंका के कारण लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए. इससे पूर्व पूरे उत्तर भारत के कई जिलों में रात 8:52 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई.

a
a
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 11:17 AM IST

लखनऊ : उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार रात भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए. उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड के कई शहरों में यह भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए गए. भूकंप से अनहोनी की आशंका के कारण लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए. इससे पूर्व पूरे उत्तर भारत के कई जिलों में रात 8:52 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई. इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलाजी के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. जिसका केंद्र नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो. अजय आर्य (Professor of Geology, Department of Geology, Lucknow University. Ajay Arya) ने बताया कि जिस तरह से यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यह किसी बड़े भूकंप के आने की ओर इशारा कर रहे हैं. इस तरह के भूकंप हिमालय की फॉल्टलाइन (Himalaya's faultline) के कारण आ रहा है. यह फॉल्ट लाइन वीक जोन से होकर गुजर रहा है. जिस कारण बार-बार इस तरह के झटके लग रहे हैं. पिथौरागढ़ में आया भूकंप काफी सैलो फोकस भूकंप है यह बहुत ही खतरनाक होता है. ऐसे भूकंप पृथ्वी के अंदर स्थित फॉल्ट लाइन में उत्पन्न हुए एनर्जी के रिलीज होने के कारण हो रहा है.

भूकंप से सहमे राजधानी के लोग.

मंगलवार रात को आए दोनों ही भूकंप इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि हिमालयन लाइंस के नीचे स्थित फॉल्ट लाइन में एलर्जी रिलीज हुई है. यह काफी चिंता का विषय है जिस तरह से बीते कुछ महीनों में उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं उससे यही लगता है कि आने वाले समय में कोई बड़ा भूकंप इन क्षेत्रों में महसूस किया जा सकता है.


अचानक रात में आए दो बार भूकंप से लखनऊ से उत्तर भारत के लोगों में दहशत पैदा हो गई. घबराए लोगों ने अपने घरों की दीवारों को चेक करना शुरू कर दिया तो कुछ कुछ लोगों ने भूकंप की सूचना कंफर्म करने के लिए अपने रिश्तेदारों के पास फोन कर जानकारी दी. भूकंप के झटके यूपी के लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली आदि शहरों में भी महसूस किए गए. एनसीआर में फरीदाबाद गुरुग्राम ग्रेटर नोएडा में भी झटके महसूस हुए इस दौरान कई जगहों पर लोगों के बैठने की भी सूचना मिली है. इससे पहले 19 अगस्त की देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 5.2 रिक्टर स्केल नापी गई थी.

यह भी पढ़ें : अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, टेम्पो सवार चार लोगों की मौत

लखनऊ : उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार रात भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए. उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड के कई शहरों में यह भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए गए. भूकंप से अनहोनी की आशंका के कारण लोग घरों से निकल कर बाहर आ गए. इससे पूर्व पूरे उत्तर भारत के कई जिलों में रात 8:52 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई. इसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलाजी के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया. जिसका केंद्र नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.

लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के प्रो. अजय आर्य (Professor of Geology, Department of Geology, Lucknow University. Ajay Arya) ने बताया कि जिस तरह से यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यह किसी बड़े भूकंप के आने की ओर इशारा कर रहे हैं. इस तरह के भूकंप हिमालय की फॉल्टलाइन (Himalaya's faultline) के कारण आ रहा है. यह फॉल्ट लाइन वीक जोन से होकर गुजर रहा है. जिस कारण बार-बार इस तरह के झटके लग रहे हैं. पिथौरागढ़ में आया भूकंप काफी सैलो फोकस भूकंप है यह बहुत ही खतरनाक होता है. ऐसे भूकंप पृथ्वी के अंदर स्थित फॉल्ट लाइन में उत्पन्न हुए एनर्जी के रिलीज होने के कारण हो रहा है.

भूकंप से सहमे राजधानी के लोग.

मंगलवार रात को आए दोनों ही भूकंप इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि हिमालयन लाइंस के नीचे स्थित फॉल्ट लाइन में एलर्जी रिलीज हुई है. यह काफी चिंता का विषय है जिस तरह से बीते कुछ महीनों में उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं उससे यही लगता है कि आने वाले समय में कोई बड़ा भूकंप इन क्षेत्रों में महसूस किया जा सकता है.


अचानक रात में आए दो बार भूकंप से लखनऊ से उत्तर भारत के लोगों में दहशत पैदा हो गई. घबराए लोगों ने अपने घरों की दीवारों को चेक करना शुरू कर दिया तो कुछ कुछ लोगों ने भूकंप की सूचना कंफर्म करने के लिए अपने रिश्तेदारों के पास फोन कर जानकारी दी. भूकंप के झटके यूपी के लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली आदि शहरों में भी महसूस किए गए. एनसीआर में फरीदाबाद गुरुग्राम ग्रेटर नोएडा में भी झटके महसूस हुए इस दौरान कई जगहों पर लोगों के बैठने की भी सूचना मिली है. इससे पहले 19 अगस्त की देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 5.2 रिक्टर स्केल नापी गई थी.

यह भी पढ़ें : अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, टेम्पो सवार चार लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.