लखनऊ: ई प्रॉसीक्यूशन पोर्टल के पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अब इस प्रणाली को पूरे उत्तर प्रदेश में लागू करने की घोषणा कर दी गई है. एक सप्ताह में सभी ई प्रॉसीक्यूशन पोर्टल समान रूप से काम करना शुरू कर देंगे. इसकी घोषणा पुलिस तकनीकी सेवाएं स्थित हॉल में अभियोजकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर की गई. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी ओपी सिंह ने इस प्रणाली को पूरे देश में लागू करने के निर्देश दिए.
- ई प्रॉसीक्यूशन एक ऐसी व्यवस्था है जिसके जरिए विवेचक किसी भी केस में अभियोजन अधिकारी से ऑनलाइन विधिक राय ले सकेंगे.
- थानों की पुलिस को किसी अपराधी की सजा और जमानत की जानकारी भी एक क्लिक में इस पोर्टल के माध्यम से हासिल हो जाएगी.
- सभी थानों और अभियोजन अधिकारियों की ऑनलाइन मैपिंग की जा चुकी है.
- अभियोजन अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन और पर्यवेक्षक भी ऑनलाइन किया जा सकेगा.
- पुलिस ई प्रॉसीक्यूशन लागू हो जाने के बाद एसएमएस के जरिए कोर्ट की तारीख, संबंधित अधिकारी, सरकारी वकील का नाम उपलब्ध करा दिया करेगी.
- वादी को भी एसएमएस के जरिए पूरी सूचना दी जाएगी.
- इस पोर्टल के माध्यम से पूरे प्रदेश भर के आंकड़े इस पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएंगे.
- कानून व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास इस पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-राजधानी में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, पार्ले ऑफिस में 14 लाख की चोरी