लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग के अधिकारी राजधानी लखनऊ में अलग-अलग स्तर पर बैठक कर रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद पर तैनात किए गए दुर्गाशंकर मिश्रा आज राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं.
नए चीफ सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्रा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा सहित केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर योजना भवन में आयोजित बैठक में शामिल हुए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में सिर्फ इतना कहा कि बैठक में हिस्सा लेने आए हैं. विस्तार से मीडिया से बाद में बात करेंगे.
हालांकि उन्होंने अभी पदभार ग्रहण नहीं किया है. वहीं विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर मतदाता जागरूकता बस को हरी झंडी दिखाकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडे ने रवाना किया है.
इसके अलावा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य बनाई गई कई लघु फिल्मों का भी विमोचन किया गया और मतदाता जागरूकता पुस्तक का भी विमोचन किया गया है. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से तमाम तरह के स्लोगन भी तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य एक स्वीप प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया. मतदाता जागरूकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-दुर्गा शंकर मिश्र बने यूपी के नए मुख्य सचिव
बहकावे में कभी ना आना, सोच समझकर बटन दबाना, लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना मताधिकार, मतदाता सावधान रहें दारू और नोट से, राष्ट्रहित में सही नेता चुने अपने वोट से..इस तरह के तमाम स्लोगन बनाए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप