लखनऊ : राजधानी में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जारी है. इन वाहनों की चपेट में आकर लोगों की जानें जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला रविवार देर रात सामने आया है. पारा थाना अंतर्गत मोहान रोड पर रविवार शाम बाराबंकी के लोधेश्वर मन्दिर दर्शन करने जा रहे कांवड़ियों को डम्पर ने टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत व चार कांवड़िये घायल हो गए. कांवड़ियों को टक्कर मारने वाले डंपर चालक के खिलाफ मृतक के पिता की शिकायत पर पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना से आक्रोशित कांवड़ियों ने डंपर चालक की पिटाई कर दी थी, जिससे वह भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया था. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पुलिस के मुताबिक, डंपर चालक गौतम मिश्रा शिवरी प्लांट पर कूड़ा डालकर लौट रहा था. खुशहालगंज मोड़ के पास पहुंचा ही था, तभी सामने से आ रहे कांवड़ियों को उन्नाव के जहांगीराबाग निवासी कमल किशोर, रामचरण, चुन्नू, मदन व देवेन्द्र को डंपर की टक्कर लग गई.
इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, सभी घायलों को ट्राॅमा सेंटर भेज दिया गया था, जिसमें से कमल किशोर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सभी कांवड़िये बाराबंकी के लोधेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. घायलों में रामचरण व डंपर चालक गौतम मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.
मृतक कमल किशोर के पिता जगदीश निवासी बांगरमऊ उन्नाव की शिकायत पर डंपर चालक गौतम मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक़ सभी घायलों को सूचना के तुरन्त बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सभी का इलाज चल रहा है.