ETV Bharat / state

मुंबई से आने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़, वेटिंग लिस्ट का टिकट मिलना भी बंद - lucknow mumbai train tickets

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुंबई से आने वाली ट्रेनों में भीड़ कई गुना बढ़ गई है. मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस और लॉकडाउन की चर्चा के बीच वहां से आने वाले लोगों की भारी भीड़ ट्रेनों में देखी जा रही है.

ट्रेनों में अचानक बढ़ी भीड़
ट्रेनों में अचानक बढ़ी भीड़
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:57 AM IST

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से मुंबई में अचानक बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच, मुंबई से लखनऊ सहित पूर्वांचल को आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अचानक कई गुना बढ़ गई है. हालत यह है कि मुंबई से आने वाली पुष्पक सहित कई ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास के वेटिंग टिकट रिग्रेट हो गए हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई के स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने की फोटो वायरल हो रही है. फोटो वायरल होने के बाद दोपहर को रेलवे बोर्ड के सीईओ सुनीत शर्मा और सभी मंडलों के डीआरएम को यह बताना पड़ा कि मुंबई स्टेशन पर वायरल भीड़ के वीडियो एक साल पुराने हैं.

अचानक बढ़ी कई गुना भीड़

होली पर लखनऊ और पूर्वांचल आने वाली ट्रेनों की जो वेटिंग लिस्ट होती थी, वह वेटिंग लिस्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में पहुंच गई थी. मुबंई में पिछले करीब एक सप्ताह से बढ़ रहे कोरोना के चलते लॉकडाउन की भी चर्चा होने लगी है. हालांकि मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने लॉकडाउन नहीं लगाए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री के बयान के बावजूद मुंबई से यूपी आने वाली ट्रेनों में अचानक कई गुना भीड़ देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: वैक्सीन सेंटर पर हो रही लापरवाही, सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हो रहा पालन

इन ट्रेनों की वेटिंग पर लगी रोक

आलम यह है कि रेलवे जिस जनरल बोगी में सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन कर भीड़ नियंत्रित कर रहा था, ट्रेनों में उसी सेकेंड सीटिंग क्लास में खिड़की से यात्रियों के घुसने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. शनिवार को मुंबई से चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस, 02542 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल और 09039 अवध एक्सप्रेस स्पेशल की सेकेंड सीटिंग क्लास की वेटिंग पर रोक लगा दी गई है.

इन ट्रेनों में इतनी वेटिंग

ट्रेन स्लीपर, एसी 3, एसी 2
पुष्पक एक्सप्रेस 399 33 19
लखनऊ एसी एक्सप्रेस - 99 41
एलटीटी लखनऊ 202 54 20
पनवेल गोरखपुर 84 15 9
बांद्रा-लखनऊ 145 45 13
अवध एक्सप्रेस 198 37 12

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से मुंबई में अचानक बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच, मुंबई से लखनऊ सहित पूर्वांचल को आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अचानक कई गुना बढ़ गई है. हालत यह है कि मुंबई से आने वाली पुष्पक सहित कई ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास के वेटिंग टिकट रिग्रेट हो गए हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई के स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने की फोटो वायरल हो रही है. फोटो वायरल होने के बाद दोपहर को रेलवे बोर्ड के सीईओ सुनीत शर्मा और सभी मंडलों के डीआरएम को यह बताना पड़ा कि मुंबई स्टेशन पर वायरल भीड़ के वीडियो एक साल पुराने हैं.

अचानक बढ़ी कई गुना भीड़

होली पर लखनऊ और पूर्वांचल आने वाली ट्रेनों की जो वेटिंग लिस्ट होती थी, वह वेटिंग लिस्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में पहुंच गई थी. मुबंई में पिछले करीब एक सप्ताह से बढ़ रहे कोरोना के चलते लॉकडाउन की भी चर्चा होने लगी है. हालांकि मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने लॉकडाउन नहीं लगाए जाने की बात कही. मुख्यमंत्री के बयान के बावजूद मुंबई से यूपी आने वाली ट्रेनों में अचानक कई गुना भीड़ देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: वैक्सीन सेंटर पर हो रही लापरवाही, सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हो रहा पालन

इन ट्रेनों की वेटिंग पर लगी रोक

आलम यह है कि रेलवे जिस जनरल बोगी में सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन कर भीड़ नियंत्रित कर रहा था, ट्रेनों में उसी सेकेंड सीटिंग क्लास में खिड़की से यात्रियों के घुसने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. शनिवार को मुंबई से चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस, 02542 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल और 09039 अवध एक्सप्रेस स्पेशल की सेकेंड सीटिंग क्लास की वेटिंग पर रोक लगा दी गई है.

इन ट्रेनों में इतनी वेटिंग

ट्रेन स्लीपर, एसी 3, एसी 2
पुष्पक एक्सप्रेस 399 33 19
लखनऊ एसी एक्सप्रेस - 99 41
एलटीटी लखनऊ 202 54 20
पनवेल गोरखपुर 84 15 9
बांद्रा-लखनऊ 145 45 13
अवध एक्सप्रेस 198 37 12

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.