लखनऊः राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सोमवार की रात एक बुजुर्ग महिला का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के बेटे ने अपने बेटे नीरज के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए सरोजनी नगर थाने में तहरीर दी है.
मूल रूप से सरोजनी नगर थाने के बेहसा गांव की रहने वाली बुजुर्ग चंपावती की उम्र 75 साल थी. वो अपने लड़के संतलाल और पोते नीरज के साथ रहती थी. चंपावती के दो बेटे और दो बेटियां हैं. संतलाल के मुताबिक उसका लड़का नीरज अक्सर शराब के नशे में आकर उसकी मां चंपावती से पैसों के लिए झगड़ा करता था. सोमवार रात संतलाल दूसरे कमरे में सो रहा था. इसी दौरान सोमवार की रात नीरज शराब के नशे में घर आया और अपनी दादी मां से पैसों को लेकर झगड़ने लगा. जब चंपावती ने पैसा देने से इनकार किया तो नीरज आग बबूला हो गया और पास में पड़े सिलबट्टे से ताबड़तोड़ उनके चेहरे और सीने पर कई वार कर दिए. जिससे चंपावती अचेत होकर गिर पड़ी. शोर सुनकर जब संतलाल अपनी मां के पास पहुंचा तो उसका बेटा नीरज उसे धक्का मारकर वहां से फरार हो गया.
![बुजुर्ग की हत्या के बाद पसरा मातम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-murder-visual-photo-up10071_13072021155748_1307f_1626172068_627.jpg)
संतलाल के मुताबिक जब उसने मां को देखा तो वो मृत अवस्था में पड़ी थी. उनके नाक-कान से खून निकल रहा था. ये देखकर मैं बहुत डर गया. मैंने फौरन इसकी जानकारी सरोजनी नगर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सरोजनी नगर पुलिस ने बेटे संतलाल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
![बुजुर्ग की हत्या के बाद जमा हुई भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-murder-visual-photo-up10071_13072021155748_1307f_1626172068_645.jpg)
इसे भी पढ़ें- आतंकी यूपी-बिहार की ट्रेन में करना चाहते हैं बम धमाके, IB ने मैसेज डिकोड कर किया दावा
थाना प्रभारी सरोजनी नगर महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी नीरज वर्मा की तलाश की जा रही है.