ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिक बस के अग्निशमन सिस्टम की गैस निकलने से मचा हड़कंप - दुबग्गा डिपो के एआरएम मनोज शर्मा

इलेक्ट्रिक बस के ड्राइवर की लापरवाही से बड़ी घटना होते-होते बच गई. चालक ने बस के अचानक बंद होने पर डैश बोर्ड पर लगे अग्निशमन सिस्टम का बटन दबा दिया, इससे गैसनुमा निकले गुबार से यात्रियों में हड़कंप मच गया.

ो
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 11:36 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 12:30 PM IST

लखनऊ : इलेक्ट्रिक बस के ड्राइवर की लापरवाही से बड़ी घटना होते-होते बच गई. चालक ने बस के अचानक बंद होने पर डैश बोर्ड पर लगे अग्निशमन सिस्टम का बटन दबा दिया, इससे गैसनुमा निकले गुबार से यात्रियों में हड़कंप मच गया. बस में सवार यात्री आग लगने के डर से कूदने लगे, हालांकि जब यात्रियों को बताया गया कि आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई है तो वह वापस बस में सवार हो गए.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) की इलेक्ट्रिक बस गोमतीनगर के विराज खंड से मुंशीपुलिया होकर दुबग्गा जा रही थी. पॉलीटेक्निक के आगे मुंशीपुलिया रोड पर अचानक बस बंद हो गई. बीच सड़क पर बस बंद होने से जाम लगने लगा. बस चालक को पसीना आ गया. हड़बड़ी में चालक ने बस के डैश बोर्ड पर आग से बचने के लगे अग्निशमन बटन को दबा दिया, जिससे अचानक धुएं का गुबार निकलने लगा. यह देख बस में सवार एक दर्जन यात्री हड़बड़ा गए. आनन-फानन में यात्री बस का दरवाजा खोलकर बस से उतरने लगे.

सिटी ट्रांसपोर्ट के दुबग्गा डिपो के एआरएम मनोज शर्मा (ARM Manoj Sharma of Dubagga Depot) ने बताया कि दुबग्गा डिपो की बस यूपी 32 एफएन 7109 की जांच में किसी तरह की आग लगने की पुष्टि नहीं हुई. ड्राइवर की लापरवाही से आग से बचाव के लिए बस के अंदर लगे दो अग्निशमन सिस्टम का बटन दबने की बात सामने आई है. ड्राइवर की लापरवाही से ऐसा हुआ है. अब एक बार फिर ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि वे डैश बोर्ड पर लगे इस बटन को न टच करें.

यह भी पढ़ें : जाम से मिलेगा शहरवासियों को निजात, मंगलवार से ये होगा बदलाव

लखनऊ : इलेक्ट्रिक बस के ड्राइवर की लापरवाही से बड़ी घटना होते-होते बच गई. चालक ने बस के अचानक बंद होने पर डैश बोर्ड पर लगे अग्निशमन सिस्टम का बटन दबा दिया, इससे गैसनुमा निकले गुबार से यात्रियों में हड़कंप मच गया. बस में सवार यात्री आग लगने के डर से कूदने लगे, हालांकि जब यात्रियों को बताया गया कि आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई है तो वह वापस बस में सवार हो गए.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) की इलेक्ट्रिक बस गोमतीनगर के विराज खंड से मुंशीपुलिया होकर दुबग्गा जा रही थी. पॉलीटेक्निक के आगे मुंशीपुलिया रोड पर अचानक बस बंद हो गई. बीच सड़क पर बस बंद होने से जाम लगने लगा. बस चालक को पसीना आ गया. हड़बड़ी में चालक ने बस के डैश बोर्ड पर आग से बचने के लगे अग्निशमन बटन को दबा दिया, जिससे अचानक धुएं का गुबार निकलने लगा. यह देख बस में सवार एक दर्जन यात्री हड़बड़ा गए. आनन-फानन में यात्री बस का दरवाजा खोलकर बस से उतरने लगे.

सिटी ट्रांसपोर्ट के दुबग्गा डिपो के एआरएम मनोज शर्मा (ARM Manoj Sharma of Dubagga Depot) ने बताया कि दुबग्गा डिपो की बस यूपी 32 एफएन 7109 की जांच में किसी तरह की आग लगने की पुष्टि नहीं हुई. ड्राइवर की लापरवाही से आग से बचाव के लिए बस के अंदर लगे दो अग्निशमन सिस्टम का बटन दबने की बात सामने आई है. ड्राइवर की लापरवाही से ऐसा हुआ है. अब एक बार फिर ड्राइवरों को ट्रेनिंग दी जाएगी कि वे डैश बोर्ड पर लगे इस बटन को न टच करें.

यह भी पढ़ें : जाम से मिलेगा शहरवासियों को निजात, मंगलवार से ये होगा बदलाव

Last Updated : Dec 15, 2022, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.