ETV Bharat / state

Transport Corporation : टावर पर चढ़ा संविदा चालक, आत्महत्या की दी धमकी, अधिकारी पहुंचे मनाने - आत्महत्या की दी धमकी

ो
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 10:28 AM IST

09:06 March 02

टावर पर चढ़ा संविदा चालक

लखनऊ : रोडवेज अधिकारियों की कार्यशैली से परेशान रोडवेज का संविदा चालक लखनऊ के अवध डिपो कार्यशाला स्थित मोबाइल के टावर पर चढ़ गया. संविदा चालक लगातार टावर से कूदने की धमकी भी दे रहा है. चालक के टावर पर चढ़े होने की जानकारी जब रोडवेज के सीनियर अधिकारियों को मिली तो भी मौके पर मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा अब तक जारी है. चालक का कहना है कि 'जब तक उसे आश्वासन नहीं मिलेगा कि रोडवेज के अधिकारी उसे परेशान नहीं करेंगे तब तक नीचे नहीं उतरेगा और अगर यह आश्वासन नहीं मिला तो कूदकर जान दे देगा.' अधिकारी फिलहाल अभी भी संविदा चालक को मनाने में जुटे हुए हैं.


रोडवेज के अलीगढ़ रीजन में तैनात संविदा चालक राज गुरुवार सुबह अवध डिपो कार्यशाला में बस खड़ी करके यहीं पर स्थित मोबाइल के एक ऊंचे टावर पर चढ़ गया. संविदा चालक राज का आरोप है कि 'बेवजह ही अधिकारी परेशान कर रहे हैं. ड्यूटी के लिए बिल्कुल खटारा बसें देते हैं और उन्हें इनकम भरपूर चाहिए होती है. राह चलते बस खराब हो जाती है, इसमें चालक की भला क्या गलती है? डीजल चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए वेतन से पैसे की कटौती कर लेते हैं. जरा सा वेतन मिलता है उसमें भी जब कट जाती है तो घर चलाना मुश्किल हो रहा है. बेवजह रोडवेज के अधिकारी चालक-परिचालकों को परेशान करते हैं. संविदा कर्मियों का नौकरी कर पाना भी मुश्किल हो गया है.' टावर पर चढ़े संविदा चालक राज को मनाने के लिए लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर और सेवा प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी चालक के टावर पर चढ़े होने की जानकारी दी गई. सभी चालक को मनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन संविदा ड्राइवर राज उतरने को अभी तक तैयार नहीं है.


बता दें कि इन दिनों संविदा चालक-परिचालकों को ज्यादा इनकम डालने के लिए लगातार प्रबंधन की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है. इसके चलते संविदा पर तैनात चालक परिचालकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. जब लोड फैक्टर नहीं आ पा रहा है तो उनके वेतन से कटौती कर ली जा रही है, जिससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. रोडवेज कर्मचारी मजदूर संघ के प्रवक्ता रजनीश मिश्रा का कहना है कि 'संविदा कर्मियों के हित के बारे में परिवहन निगम के सीनियर अधिकारियों को जरूर सोचना चाहिए. यूनियन की तरफ से रोडवेज अधिकारियों से मांग की गई है कि अच्छी स्थिति की बसें ही संविदा चालक परिचालकों को दी जाएं, जिससे उनकी इनकम आ सके और किलोमीटर पूरे हो सकें. किसी भी चालक व परिचालक को टावर पर चढ़कर जान देने के लिए मजबूर न होना पड़े. चालक राज की मां का भी कहना है कि रोडवेज के अधिकारी बेटे को बहुत परेशान करते हैं, जिससे वह टावर पर चढ़ गया. ऐसा नहीं करना चाहिए. सभी काम कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : Lucknow News : शादी में गए युवक का शव मिला, भाई ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

09:06 March 02

टावर पर चढ़ा संविदा चालक

लखनऊ : रोडवेज अधिकारियों की कार्यशैली से परेशान रोडवेज का संविदा चालक लखनऊ के अवध डिपो कार्यशाला स्थित मोबाइल के टावर पर चढ़ गया. संविदा चालक लगातार टावर से कूदने की धमकी भी दे रहा है. चालक के टावर पर चढ़े होने की जानकारी जब रोडवेज के सीनियर अधिकारियों को मिली तो भी मौके पर मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन चालक का हाई वोल्टेज ड्रामा अब तक जारी है. चालक का कहना है कि 'जब तक उसे आश्वासन नहीं मिलेगा कि रोडवेज के अधिकारी उसे परेशान नहीं करेंगे तब तक नीचे नहीं उतरेगा और अगर यह आश्वासन नहीं मिला तो कूदकर जान दे देगा.' अधिकारी फिलहाल अभी भी संविदा चालक को मनाने में जुटे हुए हैं.


रोडवेज के अलीगढ़ रीजन में तैनात संविदा चालक राज गुरुवार सुबह अवध डिपो कार्यशाला में बस खड़ी करके यहीं पर स्थित मोबाइल के एक ऊंचे टावर पर चढ़ गया. संविदा चालक राज का आरोप है कि 'बेवजह ही अधिकारी परेशान कर रहे हैं. ड्यूटी के लिए बिल्कुल खटारा बसें देते हैं और उन्हें इनकम भरपूर चाहिए होती है. राह चलते बस खराब हो जाती है, इसमें चालक की भला क्या गलती है? डीजल चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए वेतन से पैसे की कटौती कर लेते हैं. जरा सा वेतन मिलता है उसमें भी जब कट जाती है तो घर चलाना मुश्किल हो रहा है. बेवजह रोडवेज के अधिकारी चालक-परिचालकों को परेशान करते हैं. संविदा कर्मियों का नौकरी कर पाना भी मुश्किल हो गया है.' टावर पर चढ़े संविदा चालक राज को मनाने के लिए लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर और सेवा प्रबंधक भी मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी चालक के टावर पर चढ़े होने की जानकारी दी गई. सभी चालक को मनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन संविदा ड्राइवर राज उतरने को अभी तक तैयार नहीं है.


बता दें कि इन दिनों संविदा चालक-परिचालकों को ज्यादा इनकम डालने के लिए लगातार प्रबंधन की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है. इसके चलते संविदा पर तैनात चालक परिचालकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. जब लोड फैक्टर नहीं आ पा रहा है तो उनके वेतन से कटौती कर ली जा रही है, जिससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. रोडवेज कर्मचारी मजदूर संघ के प्रवक्ता रजनीश मिश्रा का कहना है कि 'संविदा कर्मियों के हित के बारे में परिवहन निगम के सीनियर अधिकारियों को जरूर सोचना चाहिए. यूनियन की तरफ से रोडवेज अधिकारियों से मांग की गई है कि अच्छी स्थिति की बसें ही संविदा चालक परिचालकों को दी जाएं, जिससे उनकी इनकम आ सके और किलोमीटर पूरे हो सकें. किसी भी चालक व परिचालक को टावर पर चढ़कर जान देने के लिए मजबूर न होना पड़े. चालक राज की मां का भी कहना है कि रोडवेज के अधिकारी बेटे को बहुत परेशान करते हैं, जिससे वह टावर पर चढ़ गया. ऐसा नहीं करना चाहिए. सभी काम कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : Lucknow News : शादी में गए युवक का शव मिला, भाई ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

Last Updated : Mar 2, 2023, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.