ETV Bharat / state

विंध्‍य और बुंदेलखंड में 'हर घर नल' योजना को रफ्तार, एक करोड़ लोगों को लाभ

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:38 PM IST

विंध्य और बुंदेलखंड के गांवों में पीने के पानी की समस्या जल्द खत्म होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों के घरों तक जल्‍द से जल्‍द स्‍वच्‍छ पेयजल पहुंचाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं.

lucknow
हर घर नल योजना के काम में तेजी

लखनऊः विंध्‍य और बुंदेलखंड के गांवों में घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की योजना में तेजी आई है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ग्रामीणों के घरों तक जल्‍द से जल्‍द स्‍वच्‍छ पेयजल पहुंचाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं. ताकि पीने के पानी के लिए विंध्‍य और बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को पैदल चलने से निजात मिल सके. करीब एक करोड़ लोगों को इस योजना के तहत पानी मिलने का अनुमान है.

lucknow
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बैठक

घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की तैयारी
मुख्‍यमंत्री के निर्देश और जल शक्ति मंत्रालय की तत्‍परता को देखते हुए अगले साल एक करोड़ से ज्‍यादा आबादी तक स्‍वच्छ पेय जल की सप्‍लाई पहुंचना तय माना जा रहा है. बुंदेलखंड में काम कर रही एजेंसियों को खास तौर से काम में तेजी लाने को निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद निर्धारित दो साल से पहले ही घरों तक पानी की सप्‍लाई शुरू होने की उम्‍मीद की जा रही है.

दो हजार करोड़ की 12 परियोजनाएं
जल जीवन मिशन के तहत राज्‍य सरकार बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर और महोबा में करीब 2 हजार 185 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाओं पर काम कर रही है. बीते जून में शुरू हुई हर घर जल योजना के जरिए योगी सरकार बुंदेलखंड में ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 67 लाख की आबादी को घर पर ही स्‍वच्‍छ पेय जल उपलब्ध करायेगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा इन इलाकों की महिलाओं को होगा.

पाइप लाइन बिछाने के काम में तेजी
योजना पर झांसी समेत ललितपुर और महोबा में काम तेजी से चल रहा है. पाइप लाइन बिछाने के साथ ही नदियों और डैमों के पानी को स्‍वच्‍छ करने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है. झांसी में एक हजार 627 करोड़ की लागत वाली 10 योजनाएं वाटर पर आधारित होंगी. ललितपुर में एक हजार 623 करोड़ की लागत वाली 16 सरफेस वाटर रिसोर्स और 12 भूजल (ग्राउंड वाटर) आधारित पाइप पेयजल योजनाएं होंगी. वहीं महोबा में एक हजार 219 करोड़ की लागत से 364 गांवों तक पानी पहुंचाया जाएगा.

नदी के पानी को पीने योग्य बनाने की तैयारी
विंध्‍य क्षेत्र के सोनभद्र और मीरजापुर में नवंबर में शुरू हुई योजना पर भी काम चल रहा है. इस योजना के जरिये योगी सरकार 41 लाख से ज्‍यादा ग्रामीणों तक स्‍वच्‍छ जल पहुंचाने के लिए युद्ध स्‍तर पर जुट गई है. केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत योगी सरकार मिर्जापुर के 16 सौ 6 गांवों में पाइप के जरिए पेय जल सप्‍लाई शुरू करेगी. इस योजना से केवल मिर्जापुर के 21 लाख 87 हजार 980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा. सोनभद्र के 13 सौ 89 गांवों के 19 लाख 53 हजात 458 परिवार पेय जल सप्‍लाई योजना से जुड़ गए हैं. सोनभद्र में झील और नदियों के पानी को शुद्ध करके पीने योग्य बनाया जाएगा.

चार चरणों में काम होगा पूरा
जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में चल रही इस योजना को चार चरणों में पूरा किया जाना है. पहला चरण बुंदेलखंड में, दूसरा विंध्याचल, तीसरा इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित क्षेत्र और चौथा फ्लोराइड और आर्सेनिक ग्रसित गंगा तटीय क्षेत्र में पानी पहुंचाने का काम पूरा किया जाना है.

बुंदेलखंड में पानी की किल्लत
कई नदियों से घिरे होने के बावजूद बुंदेलखंड और विंध्‍य क्षेत्र के जिले सोनभद्र और मिर्जापुर में पीने का पानी का संकट सालों से चला आ रहा है. सरकारें आई और गई, लेकिन पीने के पानी के लिए मशक्‍कत कर रहे इन ग्रामीणों की परेशानी पर किसी ने ध्‍यान नहीं दिया. केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के जरिए पहली बार योगी सरकार ने इस क्षेत्र के हर घर तक पीने के पानी का संकल्‍प लिया है.

लखनऊः विंध्‍य और बुंदेलखंड के गांवों में घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की योजना में तेजी आई है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ग्रामीणों के घरों तक जल्‍द से जल्‍द स्‍वच्‍छ पेयजल पहुंचाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं. ताकि पीने के पानी के लिए विंध्‍य और बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को पैदल चलने से निजात मिल सके. करीब एक करोड़ लोगों को इस योजना के तहत पानी मिलने का अनुमान है.

lucknow
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बैठक

घर-घर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की तैयारी
मुख्‍यमंत्री के निर्देश और जल शक्ति मंत्रालय की तत्‍परता को देखते हुए अगले साल एक करोड़ से ज्‍यादा आबादी तक स्‍वच्छ पेय जल की सप्‍लाई पहुंचना तय माना जा रहा है. बुंदेलखंड में काम कर रही एजेंसियों को खास तौर से काम में तेजी लाने को निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद निर्धारित दो साल से पहले ही घरों तक पानी की सप्‍लाई शुरू होने की उम्‍मीद की जा रही है.

दो हजार करोड़ की 12 परियोजनाएं
जल जीवन मिशन के तहत राज्‍य सरकार बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर और महोबा में करीब 2 हजार 185 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाओं पर काम कर रही है. बीते जून में शुरू हुई हर घर जल योजना के जरिए योगी सरकार बुंदेलखंड में ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 67 लाख की आबादी को घर पर ही स्‍वच्‍छ पेय जल उपलब्ध करायेगी. इसका सबसे ज्यादा फायदा इन इलाकों की महिलाओं को होगा.

पाइप लाइन बिछाने के काम में तेजी
योजना पर झांसी समेत ललितपुर और महोबा में काम तेजी से चल रहा है. पाइप लाइन बिछाने के साथ ही नदियों और डैमों के पानी को स्‍वच्‍छ करने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है. झांसी में एक हजार 627 करोड़ की लागत वाली 10 योजनाएं वाटर पर आधारित होंगी. ललितपुर में एक हजार 623 करोड़ की लागत वाली 16 सरफेस वाटर रिसोर्स और 12 भूजल (ग्राउंड वाटर) आधारित पाइप पेयजल योजनाएं होंगी. वहीं महोबा में एक हजार 219 करोड़ की लागत से 364 गांवों तक पानी पहुंचाया जाएगा.

नदी के पानी को पीने योग्य बनाने की तैयारी
विंध्‍य क्षेत्र के सोनभद्र और मीरजापुर में नवंबर में शुरू हुई योजना पर भी काम चल रहा है. इस योजना के जरिये योगी सरकार 41 लाख से ज्‍यादा ग्रामीणों तक स्‍वच्‍छ जल पहुंचाने के लिए युद्ध स्‍तर पर जुट गई है. केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत योगी सरकार मिर्जापुर के 16 सौ 6 गांवों में पाइप के जरिए पेय जल सप्‍लाई शुरू करेगी. इस योजना से केवल मिर्जापुर के 21 लाख 87 हजार 980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा. सोनभद्र के 13 सौ 89 गांवों के 19 लाख 53 हजात 458 परिवार पेय जल सप्‍लाई योजना से जुड़ गए हैं. सोनभद्र में झील और नदियों के पानी को शुद्ध करके पीने योग्य बनाया जाएगा.

चार चरणों में काम होगा पूरा
जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में चल रही इस योजना को चार चरणों में पूरा किया जाना है. पहला चरण बुंदेलखंड में, दूसरा विंध्याचल, तीसरा इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित क्षेत्र और चौथा फ्लोराइड और आर्सेनिक ग्रसित गंगा तटीय क्षेत्र में पानी पहुंचाने का काम पूरा किया जाना है.

बुंदेलखंड में पानी की किल्लत
कई नदियों से घिरे होने के बावजूद बुंदेलखंड और विंध्‍य क्षेत्र के जिले सोनभद्र और मिर्जापुर में पीने का पानी का संकट सालों से चला आ रहा है. सरकारें आई और गई, लेकिन पीने के पानी के लिए मशक्‍कत कर रहे इन ग्रामीणों की परेशानी पर किसी ने ध्‍यान नहीं दिया. केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के जरिए पहली बार योगी सरकार ने इस क्षेत्र के हर घर तक पीने के पानी का संकल्‍प लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.