लखनऊ: म्यांमार से अवैध सोने की तस्करी जारी है. गुवाहाटी के रास्तों से होकर यह सोना दिल्ली ले जाने के लिए तस्कर सक्रिय हैं. गुरुवार को डीआरआई की टीम को अवैध सोने की तस्करी किए जाने के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद डीआरआई की टीम ने अररिया (बिहार) से आ रही बस को रोक कर तस्करों की तलाशी ली. तस्कर सोने को बेल्ट में छिपाकर ले जा रहे थे. टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए करीब 18 किलो 266 ग्राम विदेशी सोना बरामद किया है.
डीआरआई ने पकड़ी विदेश के सोने की तस्करी
डीआरआई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तस्कर इन दिनों बिहार के रास्ते से होकर दिल्ली की ओर सोना ले जा रहे हैं. इस पर डीआरआई लखनऊ की टीम ने हाईवे पर छापेमारी करते हुए बिहार से आ रही बस से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्कर सोने को अपने बेल्ट में भर कर ले जा रहे थे. पकड़े गए विकास, विनेश और अमोल के पास से 110 सोने के टुकड़े बरामद हुए हैं, जिनका वजन 18 किलो 266 ग्राम है. आरोपियों पूछताछ में बताया उनके पास सोना म्यांमार से आया है, जिसे दिल्ली पहुंचाना था. अब डीआरआई इस पूरे गिरोह के खुलासे में जुटी हुई है.