ETV Bharat / state

बेरोजगारों पर लाठियां बरसाने वाले रोजगार रैली को बता रहे ड्रामा : सभाजीत स‍िंह - उत्तर प्रदेश की खबर

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने कैबिनेट मंत्री स‍िद्धार्थनाथ स‍िंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा क‍ि 'आप' की बढ़ती लोकप्रियता और भाजपा के घटते जनाधार से डरकर बेरोजगारों पर लाठियां बरसाने वाले रोजगार रैली को ड्रामा बता रहे हैं.

सभाजीत स‍िंंह
सभाजीत स‍िंंह
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 6:09 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने रव‍िवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स‍िद्धार्थनाथ स‍िंह पर तीखा हमला बोला. उन्‍होंने पार्टी के मुख‍िया एवं द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल की रोजगार रैली को ड्रामा बताने वाले बयान पर स‍िद्धार्थनाथ स‍िंह के साथ पूरी सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि 'आप' की बढ़ती लोकप्रियता और भाजपा के घटते जनाधार से डरकर बेरोजगारों पर लाठियां बरसाने वाले रोजगार रैली को ड्रामा बता रहे हैं.

सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि रोजगार गारंटी रैली ऐत‍िहास‍िक होगी. इसकी घोषणा से ही भाजपा की नींद उड़ गई है. उसे सत्ता से जाने का डर सताने लगा है. कुछ भी करके भाजपाई यूपी में केजरीवाल को रोकना चाहते हैं. इससे पहले उनके अयोध्‍या दौरे के दौरान भी भाजपा ने ऐसी ही नाकाम कोश‍िश की थी.

अब यूपी के बेरोजगारों की आवाज को मंच देने के ल‍िए 28 नवंबर को रमाबाई आंबेडकर रैली मैदान में रोजगार रैली को संबोध‍ित करने आ रहे पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरव‍िंंद केजरीवाल ने भाजपाइयों की च‍िंता एक बार फ‍िर बढ़ा दी है. इसी के कारण भाजपा नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेः 'आप' ने यूपी सरकार के स्मार्ट सिटी मॉडल पर कसा तंज, बोले-जनता के साथ किया धोखा

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के ल‍िए कुछ न करने वाली योगी सरकार के मंत्री ने इसी कड़ी में केजरीवाल की रोजगार रैली को आप का नया ड्रामा बताया है. दरअसल, आप ड्रामा नहीं बल्कि जमीन पर काम करती है. ड्रामा करने में तो भाजपा नेताओं को महारथ हास‍िल है.

प्रचार प्रेमी यह सरकार कभी अनाज के पैकेट बांटने का ड्रामा करके अपना प्रचार करती है तो कभी अभ‍िभावकों के खाते में 1100 रुपये भेजकर इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर प्रचार‍ित करती है. इतने रुपये से एक बच्‍चे का ड्रेस, स्‍वेटर, जूता-मोजा और बस्‍ता कभी खरीदा ही नहीं जा सकता.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सभाजीत स‍िंह ने सी वोटर ने अभी हाल के सर्वे में आए आंकड़ों पर भाजपा को घेरा. कहा क‍ि इसमे बीजेपी को 213 सीट म‍िलने का अनुमान जताया गया है. कुछ द‍िन पहले तक सी वोटर की ओर से भाजपा को लगभग 350 सीटें की बात की जा रही थी.

ताजा आंकड़े बता रहे हैं क‍ि बीजेपी की लोकप्रि‍यता का ग्राफ लगातार गिर रहा है जो आने वाले 3 महीनों में और भी नीचे जाने वाला है. क‍िसान, नौजवान, मजदूर, मह‍िलाएं सभी भाजपा से त्रस्‍त है. इस सरकार में कानून व्‍यवस्‍था की स्‍थि‍ति बद से बदतर हो गई है.

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने रव‍िवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स‍िद्धार्थनाथ स‍िंह पर तीखा हमला बोला. उन्‍होंने पार्टी के मुख‍िया एवं द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल की रोजगार रैली को ड्रामा बताने वाले बयान पर स‍िद्धार्थनाथ स‍िंह के साथ पूरी सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि 'आप' की बढ़ती लोकप्रियता और भाजपा के घटते जनाधार से डरकर बेरोजगारों पर लाठियां बरसाने वाले रोजगार रैली को ड्रामा बता रहे हैं.

सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि रोजगार गारंटी रैली ऐत‍िहास‍िक होगी. इसकी घोषणा से ही भाजपा की नींद उड़ गई है. उसे सत्ता से जाने का डर सताने लगा है. कुछ भी करके भाजपाई यूपी में केजरीवाल को रोकना चाहते हैं. इससे पहले उनके अयोध्‍या दौरे के दौरान भी भाजपा ने ऐसी ही नाकाम कोश‍िश की थी.

अब यूपी के बेरोजगारों की आवाज को मंच देने के ल‍िए 28 नवंबर को रमाबाई आंबेडकर रैली मैदान में रोजगार रैली को संबोध‍ित करने आ रहे पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अरव‍िंंद केजरीवाल ने भाजपाइयों की च‍िंता एक बार फ‍िर बढ़ा दी है. इसी के कारण भाजपा नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ेः 'आप' ने यूपी सरकार के स्मार्ट सिटी मॉडल पर कसा तंज, बोले-जनता के साथ किया धोखा

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के ल‍िए कुछ न करने वाली योगी सरकार के मंत्री ने इसी कड़ी में केजरीवाल की रोजगार रैली को आप का नया ड्रामा बताया है. दरअसल, आप ड्रामा नहीं बल्कि जमीन पर काम करती है. ड्रामा करने में तो भाजपा नेताओं को महारथ हास‍िल है.

प्रचार प्रेमी यह सरकार कभी अनाज के पैकेट बांटने का ड्रामा करके अपना प्रचार करती है तो कभी अभ‍िभावकों के खाते में 1100 रुपये भेजकर इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर प्रचार‍ित करती है. इतने रुपये से एक बच्‍चे का ड्रेस, स्‍वेटर, जूता-मोजा और बस्‍ता कभी खरीदा ही नहीं जा सकता.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सभाजीत स‍िंह ने सी वोटर ने अभी हाल के सर्वे में आए आंकड़ों पर भाजपा को घेरा. कहा क‍ि इसमे बीजेपी को 213 सीट म‍िलने का अनुमान जताया गया है. कुछ द‍िन पहले तक सी वोटर की ओर से भाजपा को लगभग 350 सीटें की बात की जा रही थी.

ताजा आंकड़े बता रहे हैं क‍ि बीजेपी की लोकप्रि‍यता का ग्राफ लगातार गिर रहा है जो आने वाले 3 महीनों में और भी नीचे जाने वाला है. क‍िसान, नौजवान, मजदूर, मह‍िलाएं सभी भाजपा से त्रस्‍त है. इस सरकार में कानून व्‍यवस्‍था की स्‍थि‍ति बद से बदतर हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.