ETV Bharat / state

लूटा के नये अध्यक्ष बने डॉ. विनीत कुमार वर्मा - lucknow latest news in hindi

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) की नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार को मतदान किया गया. देर शाम जारी नतीजों में अध्यक्ष पद के दावेदार पूर्व महामंत्री डॉ. विनीत वर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज की. उन्हें कुल 331 मतों में मत प्राप्त हुए, जबकि डॉक्टर आरबी सिंह को 100 वोट प्राप्त हुए.

etv bharat
डॉ. विनीत वर्मा ने दर्ज की एकतरफा जीत
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:12 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) की नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार को मतदान किया गया. देर शाम जारी नतीजों में अध्यक्ष पद के दावेदार पूर्व महामंत्री डॉ. विनीत वर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज की. अध्यक्ष पद पर शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री डॉ विनीत कुमार वर्मा और भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. आरबी सिंह खड़े थे. मतों की गणना के बाद डॉ. विनीत कुमार वर्मा को विजयी घोषित किया गया. उन्हें कुल 331 मतों में मत प्राप्त हुए, जबकि डॉक्टर आरबी सिंह को 100 वोट प्राप्त हुए.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021 : जौनपुर के इस गांव ने लिखी विकास की नई इबारत

इनके नाम रहा महामंत्री पद
महामंत्री पद पर 4 उम्मीदवारों में निर्वाचन संपन्न हुआ. भूगर्भ विज्ञान विभाग से डॉ.अजय कुमार आर्य, गणित विभाग से डॉ. एनवीसी शुक्ला, दर्शनशास्त्र विभाग से डॉ. राजेंद्र कुमार वर्मा और ओरिएंटल स्टडीज इन अरेबिक एंड पर्शियन विभाग से डॉ. एसएए जाफरी महामंत्री पद के चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर खड़े थे. तीन राउंड की गिनती के बाद दर्शनशास्त्र विभाग के डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा को 184 वोट के साथ विजयी घोषित किया गया. डॉक्टर एनवीसी शुक्ला 78 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. जबकि डॉ. जाफरी तीसरे और डॉ. अजय आर्य चौथे स्थान पर रहे.

नई लूटा कार्यकारिणी में यह चुने गए
नई लूटा कार्यकारिणी में अध्यक्ष विनीत कुमार वर्मा और महामंत्री राजेंद्र कुमार वर्मा के साथ वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद गुलाम नबी, अशोक कुमार सिंह और चंद्रसेन प्रताप सिंह रहेंगे. ज्वाइंट सेक्रेट्री हरी नारायण प्रसाद, सेंथिलकुमार और प्रतिभा राज रहेंगे. कोषाध्यक्ष सीआर गौतम रहेंगे. कॉमर्स रिप्रेजेंटेटिव्स नागेंद्र कुमार मौर्य रहेंगे. लॉ रिप्रेजेंटेटिव नंदकिशोर रहेंगे. साइंस रिप्रेजेंटेटीव एस पी कनौजिया, आनंद बल्लभ जोशी और राजेश सिंह रहेंगे. आर्ट्स रिप्रेजेंटेटिव सत्यकेतु, मोहम्मद अरशद उल कादरी और ललित कुमार सिंह रहेंगे.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (लूटा) की नई कार्यकारिणी के लिए मंगलवार को मतदान किया गया. देर शाम जारी नतीजों में अध्यक्ष पद के दावेदार पूर्व महामंत्री डॉ. विनीत वर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज की. अध्यक्ष पद पर शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री डॉ विनीत कुमार वर्मा और भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. आरबी सिंह खड़े थे. मतों की गणना के बाद डॉ. विनीत कुमार वर्मा को विजयी घोषित किया गया. उन्हें कुल 331 मतों में मत प्राप्त हुए, जबकि डॉक्टर आरबी सिंह को 100 वोट प्राप्त हुए.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव 2021 : जौनपुर के इस गांव ने लिखी विकास की नई इबारत

इनके नाम रहा महामंत्री पद
महामंत्री पद पर 4 उम्मीदवारों में निर्वाचन संपन्न हुआ. भूगर्भ विज्ञान विभाग से डॉ.अजय कुमार आर्य, गणित विभाग से डॉ. एनवीसी शुक्ला, दर्शनशास्त्र विभाग से डॉ. राजेंद्र कुमार वर्मा और ओरिएंटल स्टडीज इन अरेबिक एंड पर्शियन विभाग से डॉ. एसएए जाफरी महामंत्री पद के चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर खड़े थे. तीन राउंड की गिनती के बाद दर्शनशास्त्र विभाग के डॉक्टर राजेंद्र कुमार वर्मा को 184 वोट के साथ विजयी घोषित किया गया. डॉक्टर एनवीसी शुक्ला 78 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. जबकि डॉ. जाफरी तीसरे और डॉ. अजय आर्य चौथे स्थान पर रहे.

नई लूटा कार्यकारिणी में यह चुने गए
नई लूटा कार्यकारिणी में अध्यक्ष विनीत कुमार वर्मा और महामंत्री राजेंद्र कुमार वर्मा के साथ वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद गुलाम नबी, अशोक कुमार सिंह और चंद्रसेन प्रताप सिंह रहेंगे. ज्वाइंट सेक्रेट्री हरी नारायण प्रसाद, सेंथिलकुमार और प्रतिभा राज रहेंगे. कोषाध्यक्ष सीआर गौतम रहेंगे. कॉमर्स रिप्रेजेंटेटिव्स नागेंद्र कुमार मौर्य रहेंगे. लॉ रिप्रेजेंटेटिव नंदकिशोर रहेंगे. साइंस रिप्रेजेंटेटीव एस पी कनौजिया, आनंद बल्लभ जोशी और राजेश सिंह रहेंगे. आर्ट्स रिप्रेजेंटेटिव सत्यकेतु, मोहम्मद अरशद उल कादरी और ललित कुमार सिंह रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.