लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के पहले दिन शनिवार को 22 हजार से अधिक लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका लगाया गया. पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने में उत्तर प्रदेश आगे रहा. वैक्सीन को लेकर तमाम तरह की बातों के बीच उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में वैक्सीन का मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार वैक्सीनेशन को लेकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित होने वाली अफवाह को लेकर सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए. उत्तर प्रदेश में लगाई जाने वाली वैक्सीन कोविशील्ड व कोवेक्सीन कितनी सुरक्षित हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत ने राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान के डॉ सुब्रत चंद्रा से खास बातचीत की.
भारत की वैक्सीन अधिक सुरक्षित
डॉक्टर सुब्रत चंद्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि भारत की वैक्सीन अन्य देशों की वैक्सीन से कई गुना ज्यादा सुरक्षित है. भारत की वैक्सीन में वायरस को खास तरीके से ट्रीट किया गया है, जिसके बाद वह ह्यूमन बॉडी में बेहतर तरीके से काम करती है. ऐसे में रिएक्शन की संभावनाएं न के बराबर रहती हैं. उन्होंने बताया कि हमारी वैक्सीन अन्य देशों की अपेक्षा अधिक सुरक्षित है. ऐसे में अगर विदेश में वैक्सीन लगाने के बाद रिएक्शन की खबरें आ रही हैं तो उनको भारत से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.
माइनर रिएक्शन सकारात्मक संदेश
डॉक्टर सुब्रत चंद्रा ने कहा कि वैक्सीन जब लगाई जाती है तो वह शरीर में पहुंचकर कुछ इंपैक्ट करती है, ऐसे में अगर माइनर रिएक्शन हो रहा है तो यह सकारात्मक संदेश है कि वैक्सीन ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर मेजर रिएक्शन देखने को नहीं मिला है. सामान्य वैक्सीन जैसे पोलियो और अन्य वैक्सीन जब लगाई जाती हैं तो उसका भी माइनर रिएक्शन देखने को मिलता है जो सामान्य है ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है.
वैक्सीन लगाने के लिए की अपील
डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने ईटीवी भारत के माध्यम से उन तमाम लाभार्थियों से अपील की है, जिन्हें वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के लिए रजिस्टर्ड किया गया है. सुब्रत चंद्रा ने अपील करते हुए कहा कि यूपी में लगाई जाने वाली वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है ऐसे में जिन लोगों को मौका मिल रहा है उन्हें आगे बढ़कर वैक्सीन लगवानी चाहिए और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सहयोग करना चाहिए.