लखनऊ: प्रभारी अधिकारी कोविड-19 डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को एकीकृत कोविड-19 एंड कमांड सेंटर के इमरजेंसी कॉलिंग व एडमिशन कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कमांड सेंटर के कार्यों में और सुधार करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि कमांड सेंटर प्रत्येक मरीज के बेड एलोकेशन के लिए भेजे गए रिक्वेस्ट पर अस्पताल को अप्रूवल लेटर जारी करने में देरी न करे.
पोर्टल पर देख लें बेड की उपलब्धता
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पब्लिक व्यू पोर्टल http://dgrmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack पर लखनऊ जनपद के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालयों में बेड की संख्या उपलब्ध है. तीनों शिफ्ट के मेडिकल प्रभारी अपने सत्र के शुरुआत में ही बेड की उपलब्धता की स्थिति पोर्टल पर देख लें. उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार संबंधित अस्पताल से वार्ता करके L3, L2 व L1 के रिक्त पद का स्टेटस तय कर लिया जाए. उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि अस्पतालों में उपलब्ध बेड को बिना किसी अस्पताल को रिक्वेस्ट भेजे मरीजों को सीधे आवंटित कर दिया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर का चार्ज वसूलने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई: डॉ. रोशन जैकब
समय से संचालित हों सभी शिफ्ट ड्यूटी
प्रभारी अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी शिफ्ट ड्यूटी समय से संचालित हों. हर शिफ्ट के डॉक्टर्स निर्धारित समय पर कमांड सेंटर में उपस्थित हों. ये भी सुनिश्चित किया जाए कि शिफ्ट बदलने के समय प्रत्येक शिफ्ट प्रभारी आने वाली टीम के लिए एक हैंड ओवर नोट दे जाएं, जिससे कि उस समय तक की पेशेंट कॉलिंग व एडमिशन का असली स्टेटस उन्हें पता रहे.
इसे भी पढ़ें-6 दिन बाद पोर्टल पर अपलोड की जा रही थी कोविड जांच रिपोर्ट, प्रभारी अधिकारी ने चेताया
भर्ती प्रक्रिया में न हो देरी
प्रभारी अधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी मरीज के कॉल सेंटर से एडमिशन के लिए संपर्क करने पर एक यूनिक आईडी रामा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जनरेट कराया जाए, जिसके बारे में जानकारी एक एसएमएस के माध्यम से मरीज को दी जाए. अस्पताल में एडमिशन हो जाने पर मरीज, एंबुलेंस कंट्रोल व संबंधित अस्पताल को पुनः एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाए ताकि, भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार से देरी न हो.