ETV Bharat / state

AKTU सिखाएगा ड्रोन उड़ाना, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा

AKTU अब छात्रों को ड्रोन उड़ाने की कला सिखाएगा. दो दिवसीय कार्यशाला में ड्रोन तकनीक सीखने के लिए बीटेक तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्र भाग ले सकते हैं. कार्यशाला विश्वविद्यालय परिसर में आयाजित की जाएगी.

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 10:37 AM IST

etv bharat
AKTU सिखाएगा ड्रोन उड़ाना

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) अब अपने छात्रों को ड्रोन उड़ाने की कला भी सिखाएगा. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से ड्रोन तकनीकी पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 29 और 30 जुलाई को किया जा रहा है. इस कार्यशाला में छात्रों को ड्रोन के विभिन्न आयामों की विशेषज्ञ जानकारी देंगे.

विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस समय ड्रोन का उपयोग काफी बढ़ गया है. फोटोग्राफी से लेकर सुरक्षा तक ड्रोन के जरिए हो रही है. आधुनिक ड्रोन उच्च तकनीकी से लैस हैं. ऐसे में ड्रोन की पूरी जानकारी होना भी आवश्यक है.

इस कार्यशाला में ड्रोन के उड़ान की प्राथमिक जानकारी, ड्रोन की बनावट, ड्रोन उड़ान का प्रैक्टिकल किया जाएगा. इसके अलावा उड़ान सत्र और ड्रोन से लेने वाले चित्र, उड़ान के पहले और बाद की जांच और मैपिंग की जानकारी कार्यशाला में दी जाएगी. डॉक्टर पवन त्रिपाठी ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में ड्रोन तकनीक सीखने के लिए बीटेक तृतीय व चतुर्थ वर्ष के छात्र भाग ले सकते हैं. कार्यशाला विश्वविद्यालय परिसर में आयाजित की जाएगी. इसमें भाग लेने के लिए छात्र 25 जुलाई तक निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं. कार्यशाला में छात्रों के लिए सीट सीमित है.

इसे भी पढ़े-ड्रोन का प्रयोग कर जूनियर इंजीनियर ने पकड़ी थी बिजली चोरी, प्रमुख सचिव ने थपथपाई पीठ

AKTU के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों को पत्र जारी कर अपने संस्थान परिसर को हरा-भरा करने के लिए पौधरोपण का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि परिसर में उन पौधों को विशेष रूप से लगाया जाए जो विलुप्त हो रहे हैं. जैसे, महुआ, चिलबिल, कैथा, शीशम, कदम, अर्जुन, गिरनी, ढाक, पलाश और अमलताश को परिसर में लगाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा गया है कि संस्थान स्थानीय स्तर पर विलुप्त हो रहे पेड़ों का संरक्षण भी अपने स्तर से करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) अब अपने छात्रों को ड्रोन उड़ाने की कला भी सिखाएगा. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की ओर से ड्रोन तकनीकी पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 29 और 30 जुलाई को किया जा रहा है. इस कार्यशाला में छात्रों को ड्रोन के विभिन्न आयामों की विशेषज्ञ जानकारी देंगे.

विश्वविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डॉ. पवन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस समय ड्रोन का उपयोग काफी बढ़ गया है. फोटोग्राफी से लेकर सुरक्षा तक ड्रोन के जरिए हो रही है. आधुनिक ड्रोन उच्च तकनीकी से लैस हैं. ऐसे में ड्रोन की पूरी जानकारी होना भी आवश्यक है.

इस कार्यशाला में ड्रोन के उड़ान की प्राथमिक जानकारी, ड्रोन की बनावट, ड्रोन उड़ान का प्रैक्टिकल किया जाएगा. इसके अलावा उड़ान सत्र और ड्रोन से लेने वाले चित्र, उड़ान के पहले और बाद की जांच और मैपिंग की जानकारी कार्यशाला में दी जाएगी. डॉक्टर पवन त्रिपाठी ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में ड्रोन तकनीक सीखने के लिए बीटेक तृतीय व चतुर्थ वर्ष के छात्र भाग ले सकते हैं. कार्यशाला विश्वविद्यालय परिसर में आयाजित की जाएगी. इसमें भाग लेने के लिए छात्र 25 जुलाई तक निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं. कार्यशाला में छात्रों के लिए सीट सीमित है.

इसे भी पढ़े-ड्रोन का प्रयोग कर जूनियर इंजीनियर ने पकड़ी थी बिजली चोरी, प्रमुख सचिव ने थपथपाई पीठ

AKTU के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों को पत्र जारी कर अपने संस्थान परिसर को हरा-भरा करने के लिए पौधरोपण का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि परिसर में उन पौधों को विशेष रूप से लगाया जाए जो विलुप्त हो रहे हैं. जैसे, महुआ, चिलबिल, कैथा, शीशम, कदम, अर्जुन, गिरनी, ढाक, पलाश और अमलताश को परिसर में लगाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा गया है कि संस्थान स्थानीय स्तर पर विलुप्त हो रहे पेड़ों का संरक्षण भी अपने स्तर से करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.