लखनऊ: केंद्र सरकार के डीओपीटी विभाग के स्तर पर उत्तर प्रदेश के पीसीएस और पीपीएस अधिकारियों के पदोन्नति के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की बैठक अगले महीने प्रस्तावित की गई है. 21 अगस्त को पीसीएस और पीपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के स्तर पर कराई जाएगी. इस बैठक में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद उपस्थित होंगे. जो अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर चर्चा करेंगे. सभी अधिकारियों के पदोन्नत से पहले होने वाली जांच प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रमोशन की सिफारिश केंद्र सरकार के डीओपीटी विभाग से की जाएगी.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2004, 2006 व 2007 बैच के पीसीएस अधिकारियों की डीपीसी की बैठक होने वाली है. जिसमें करीब 52 अधिकारी शामिल है. इन 52 अधिकारियों को आईएएस बनाया जाना है. इनमें 2004 बैच में 16 पीसीएस अधिकारी है, जबकि 2006 के बैच में 11 और 2007 बैच में 25 पीसीएस अधिकारी हैं. फिलहाल, अफसरों का कहना है कि 22 पद रिक्त हैं, जिनमें इन पीसीएस अधिकारियों को समायोजित करने की कार्यवाही की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के साथ ही गृह विभाग के स्तर पर अफसरों की पदोन्नति को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. केंद्र सरकार के डीओपीटी विभाग से मिले निर्देश के क्रम में 21 अगस्त को पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक के बाद केंद्र सरकार के डीओपीटी विभाग के स्तर पर एक-एक अधिकारी के कामकाज के परफॉर्मेंस के आधार पर और उनके सभी रिपोर्ट को देखते हुए प्रमोशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.
पीपीएस अधिकारी से आईपीएस अधिकारियों में पदोन्नति को लेकर भी बैठक की जाएगी, जिसमें 1993 और 94 बैच के 26 अधिकारी शामिल हैं. इनमें 1993 बैच के 16 और 1994 बैच के 10 अफ़सरों के प्रमोशन के लिए डीपीसी की बैठक होगी. लोक भवन में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में सभी अफसरों की उपस्थिति में डीपीसी की बैठक में एक-एक अधिकारी के पूरी रिपोर्ट के आधार पर पदोन्नति की सिफारिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें: एचआईवी पॉजिटिव जवान का प्रमोशन रोकना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन: इलाहाबाद हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: परिवहन विभाग में प्रमोशन को लेकर सीनियर अफसरों में ठनी, परिवहन मंत्री तक पहुंचा मामला