लखनऊ : दहेज की डिमांड ना पूरी होने पर प्रोफेसर पति ने पत्नी को घर से भगा दिया. महिला का आरोप है कि पति और ससुरालीजनों ने 50 लाख रुपये और फ्लैट की मांग पूरी न होने पर कई साल से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. पति ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर खौलता दूध भी डाल दिया था. इसके अलावा चरित्र पर सवाल उठाते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद से महिला अपने बेटे के साथ किराए के मकान में रहने को मजबूर है.
पुलिस के मुताबिक तालकटोरा थाना अंतर्गत रहने वाली किरण लता वर्मा ने बताया कि वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाजीपुरम लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है. इसके पति जितेंद्र कुमार शारदानगर लखनऊ में रहते हैं और वह राजकीय महाविद्यालय गोसाई खेड़ा जनपद उन्नाव में सहायक प्रोफेसर हैं. दोनों की शादी 3 मार्च 2012 को हुई थी. इसके बाद से ही ससुरालवाले कम दहेज लाने की बात कहकर आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. मायकेवालों से एक फ्लैट 50 लाख की नकदी की मांग लगातार की जा रही थी. मांग पूरी न होने की दशा में पीड़िता को कई बार जान से मारने की धमकी और कोशिश की गई. पति ने जान से मारने की नीयत उसके ऊपर खौलता हुआ गर्म दूध उडे़ल दिया था. इसके अलावा बार-बार ताना देते हुए उसको मार डालने की धमकी देते थे. पीड़िता किसी तरह इतने सालों तक यह सब बर्दाश्त करती रही कि शायद मामला सुलझ जाए. इसके बाद भी पति और ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा और अब चरित्रहीन का आरोप लगाकर घर से पीटकर भगा दिया है. इस वक्त वह अपने बेटे के साथ राजाजीपुरम में किराए के मकान में रहती है.
थाना प्रभारी तालकटोरा रितेश कुमार अनुसार महिला प्रोफेसर ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि पति और उसके परिजन शादी के बाद से एक फ्लैट व 50 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. मांग ना पूरी होने पर पति ने लांछन लगाने के साथ उसके ऊपर खौलता हुआ दूध फेंक चुका है. रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच की जा रही है.