ETV Bharat / state

Dowry case against inlaws : विवाहिता की शिकायत पर पति, सास और ससुर के खिलाफ मारपीट व दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज - case of assault on husband

मोहनलालगंज कोतवाली में एक विवाहिता (Dowry case against inlaws) ने अपने पति और सास, ससुर पर दहेज उत्पीड़न, धोखा देकर दूसरी शादी करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विवाहिता की शिकायत के आधार पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है.

म
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 1:24 PM IST

लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली में एक विवाहित ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है. विवाहित के मुताबिक पति रवि बाजपेई ने गुमराह कर दूसरी शादी की थी. सचिवालय के फायर विभाग में सिपाही के पद पर तैनात ससुर मनमोहन बाजपेई पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की बात कह रही है.

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई है. विवाहिता के मुताबिक बंगला बाजार निवासी रवि बाजपेई पहले से शादीशुदा था. इसके बावजूद उसने और उसके घरवालों ने उसे और उसके मायकेवालों को गुमराह करके शादी कर ली. उसका एक बेटा भी है. ससुराल जाने पर उसे असलियत की जानकारी हुई तो विरोध जताया और अपने मायके में खबर दी. इसके बाद से पति रवि और सास.ससुर उसे प्रताड़ित करने लगे. इसके अलावा दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. कुछ दिन बाद उसे मार पीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया.

विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुर मनमोहन बाजपेई अग्नि शमन विभाग में सिपाही हैं. उन्होंने ने भी दुर्व्यवहार किया. विवाहित के मुताबिक शराब के नशे में ससुर मनमोहन बाजपेई ने भी छेड़छाड़ की और हत्या करने की कोशिश की. विवाहित के मुताबिक उसके पिता पेशे से किसान हैं. वह अधिक दहेज देने में सक्षम नहीं हैं. विवाहिता ने मोहनलालगंज कोतवाली में अपने पति रवि बाजपेई, ससुर मनमोहन बाजपेई और सास के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है. मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली में एक विवाहित ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है. विवाहित के मुताबिक पति रवि बाजपेई ने गुमराह कर दूसरी शादी की थी. सचिवालय के फायर विभाग में सिपाही के पद पर तैनात ससुर मनमोहन बाजपेई पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की बात कह रही है.

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने शिकायत दर्ज कराई है. विवाहिता के मुताबिक बंगला बाजार निवासी रवि बाजपेई पहले से शादीशुदा था. इसके बावजूद उसने और उसके घरवालों ने उसे और उसके मायकेवालों को गुमराह करके शादी कर ली. उसका एक बेटा भी है. ससुराल जाने पर उसे असलियत की जानकारी हुई तो विरोध जताया और अपने मायके में खबर दी. इसके बाद से पति रवि और सास.ससुर उसे प्रताड़ित करने लगे. इसके अलावा दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. कुछ दिन बाद उसे मार पीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया.

विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुर मनमोहन बाजपेई अग्नि शमन विभाग में सिपाही हैं. उन्होंने ने भी दुर्व्यवहार किया. विवाहित के मुताबिक शराब के नशे में ससुर मनमोहन बाजपेई ने भी छेड़छाड़ की और हत्या करने की कोशिश की. विवाहित के मुताबिक उसके पिता पेशे से किसान हैं. वह अधिक दहेज देने में सक्षम नहीं हैं. विवाहिता ने मोहनलालगंज कोतवाली में अपने पति रवि बाजपेई, ससुर मनमोहन बाजपेई और सास के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है. मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Get better marks in biology : जीव विज्ञान, जनन, अनुवांशिकी और विकास से जुड़े सवालों के ऐसे दें जवाब, मिलेंगे बेहतर अंक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.