लखनऊ: पश्चिम बंगाल में एक डॉक्टर के साथ हुई हिंसा के बाद जहां एक तरफ रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. वहीं लखनऊ के लोहिया अस्पताल में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की. घटना को अंजाम देकर आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें आरोपी दिख रहे हैं.
मामूली बात को लेकर की मारपीट-
- लोहिया संस्थान का एक रेजिडेंट डॉक्टर अस्पताल के सामने बने अरविंद जनरल स्टोर पर डियो लेने गया था.
- डॉक्टर अपने ऊपर डियो छिड़कने लगा, जिसका दुकानदार ने विरोध किया.
- गुस्साये डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार से मारपीट की और दुकान में तोड़-फोड़ भी की.
- पीड़ित दुकानदार रंजीत यादव के आह्वान पर बाजार के सभी व्यापारी हड़ताल पर चले गए हैं. सभी आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
'करीब दो दर्जन लड़के एकदम से दुकान में घुसे और मारपीट करने लगे और वापस जाते समय दुकान का सामान भी उठा ले गए'.
-रंजीत यादव, दुकानदार