लखनऊ: IMA के आह्वान पर KGMU में डॉक्टर और रेजीडेंट ने हड़ताल कर दी है. सरकार द्वारा लागू किये जाने वाले NMC बिल को लेकर केजीएमयू डॉक्टर्स नये ओपीडी के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि एनएमसी बिल को लागू न किया जाये.
KGMU में डॉक्टरों ने की हड़ताल
ओपीडी की रेगुलर सेवाएं बंद हो गई हैं. सेंट्रल गवर्नमेंट जो NMC बिल लाई है उसके विरोध में डॉक्टर्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बिल के तहत UG के स्टूडेंट का सिर्फ़ एक एग्ज़ाम होगा. अगर एग्ज़ाम देने में स्टूडेंट पहली बार में असफल होता है तो वह दोबारा में कोई इल्ज़ाम नहीं दे पाएगा. बिल को लेकर लगातार केन्द्र और प्रदेश सरकार से बात चल रही है. डॉक्टरों ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो ऐसे ही हड़ताल आगे भी जारी रहेगी.