लखनऊ: राजधानी में कोरोना का प्रकोप रोकने में अफसर नाकाम हो रहे हैं. वहीं अब राजधानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक बार फिर बदल दिया गया है. जहां सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रताप सिंह को सिविल हॉस्पिटल में सीनियर कंसल्टेंट, प्लास्टिक सर्जरी के पद पर भेजा गया है. वहीं उनकी जगह शामली के सीएमओ डॉ. संजय भटनागर को लखनऊ का नया सीएमओ बनाया गया है.
दरअसल, सिविल हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में पद खाली चल रहा है, इसकी वजह से मरीजों के इलाज में दिक्कत आ रही थी. उसी को देखते हुए उनको सिविल भेजा गया है. दूसरी ओर सिविल हॉस्पिटल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार दुबे को अमेठी का सीमएओ बनाया गया है.
हालांकि चर्चा यह भी है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़े से शासन खुश नहीं है. बता दें कि दो महीने बाद ही लखनऊ के सीएमओ दोबारा बदल दिए गए हैं. अब शामली के सीएमओ डॉ. संजय भटनागर को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. अब देखना यह है कि नए सीएमओ कोरोना को रोकने में कितना सफल हो पाते हैं.