ETV Bharat / state

कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी पड़ेगी भारी, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी - रोजाना करीब 200 लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे

अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार ने बताया कि अगले 15 दिन कोरोना के लिहाज से अहम हैं. इस वायरस की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. डीएम ने बताया कि आरआरटी और सर्विलांस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. ज्यादा केस आने वाले क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.

कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी पड़ेगी भारी
कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी पड़ेगी भारी
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:34 PM IST

लखनऊः नए साल का जश्न मनाने के समय कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी करना लोगों को भारी पड़ेगा। इस संबंध में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान दुकानों, मार्केट, मॉल, रेस्टोरेंट और फूड प्वॉइंट पर बिना मास्क लगाए पहुंचने और भीड़ इकट्ठा होने पर दुकान का चालान काटा जाएगा.

यह पूरी जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी है. उन्होंने बताया कि सभी जगह की वीडियोग्राफी और सीसीटीवी फुटेज अनिवार्य कर दी गई है. इसकी जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीमें निगरानी करेंगी.

अगले 15 दिन कोरोना के लिहाज से अहम
अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार ने बताया कि अगले 15 दिन कोरोना के लिहाज से अहम हैं. इस वायरस की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. डीएम ने बताया कि आरआरटी और सर्विलांस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. ज्यादा केस आने वाले क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. सरकारी और निजी ऑफिसों की रेंडम चेकिंग की जाएगी. कर्मचारियों के बिना मास्क लगाए मिलने पर कार्रवाई की जाएगी बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी बैठक में मौजूद रहे.

राजधानी में की जाएगी सख्ती
लखनऊ के कंटेनमेंट जोन में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती कंटेनमेंट जोन में कोरोना का ग्राफ कम करने के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती की जाएगी ।

रोजाना करीब 200 लोग हो रहे संक्रमित
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि लखनऊ में अब भी रोजाना करीब 200 लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। चार से पांच मरीजों की मौत भी हो रही है। इसमें कमी लाने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई है. इसमें निर्णय लिया गया है कि 1026 कंटेनमेंट जोन में मरीजों की संख्या में कमी लाने का प्रयास किया जाए.

लखनऊः नए साल का जश्न मनाने के समय कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी करना लोगों को भारी पड़ेगा। इस संबंध में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान दुकानों, मार्केट, मॉल, रेस्टोरेंट और फूड प्वॉइंट पर बिना मास्क लगाए पहुंचने और भीड़ इकट्ठा होने पर दुकान का चालान काटा जाएगा.

यह पूरी जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी है. उन्होंने बताया कि सभी जगह की वीडियोग्राफी और सीसीटीवी फुटेज अनिवार्य कर दी गई है. इसकी जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीमें निगरानी करेंगी.

अगले 15 दिन कोरोना के लिहाज से अहम
अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार ने बताया कि अगले 15 दिन कोरोना के लिहाज से अहम हैं. इस वायरस की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. डीएम ने बताया कि आरआरटी और सर्विलांस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. ज्यादा केस आने वाले क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. सरकारी और निजी ऑफिसों की रेंडम चेकिंग की जाएगी. कर्मचारियों के बिना मास्क लगाए मिलने पर कार्रवाई की जाएगी बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी बैठक में मौजूद रहे.

राजधानी में की जाएगी सख्ती
लखनऊ के कंटेनमेंट जोन में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती कंटेनमेंट जोन में कोरोना का ग्राफ कम करने के लिए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती की जाएगी ।

रोजाना करीब 200 लोग हो रहे संक्रमित
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि लखनऊ में अब भी रोजाना करीब 200 लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। चार से पांच मरीजों की मौत भी हो रही है। इसमें कमी लाने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई है. इसमें निर्णय लिया गया है कि 1026 कंटेनमेंट जोन में मरीजों की संख्या में कमी लाने का प्रयास किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.