ETV Bharat / state

लॉकडाउन में लापरवाही बरतने पर सीधे भेजे जाएंगे जेल: डीएम - लखनऊ न्यूज

पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. राजधानी में ग्रेटर कंटेनमेंट जोन में शामिल गाजीपुर, इंदिरा नगर, सरोजिनी नगर और आशियाना थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है. डीएम ने कहा कि इन क्षेत्रों में अगर कोई अधिकारी लापरवाही बरतता है तो उस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

जिलाधिकारी ने की बैठक.
जिलाधिकारी ने की बैठक.
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 6:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस वजह से जिला प्रशासन ने शहर के चार थाना क्षेत्रों में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इन क्षेत्रों के लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी नियमों का पालन कराया जाए. उन्होंने कहा कि COVID-19 संक्रमण को रोकने, टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, कंटेनमेंट जोन आदि गतिविधियों में लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी कहीं भी शिथिलता करते पाए जाएंगे तो एपिडेमिक एक्ट की धारा 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज होगी. साथ ही लापरवाही बरतने वाले सीधे जेल भेजे जाएंगे.

लगाई गई स्पेशल ड्यूटी
डीएम अभिषेक प्रकाश ने वृहद कंटेनमेंट जोन में शामिल इन चार थाना क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई है. मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी इन इलाकों का संयुक्त रूप से भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही पुलिस और यूपी 112 की टीम पेट्रोलिंग भी करेंगी.

यह रहेगी छूट
जिला प्रशासन ने इन चारों थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर ट्रैफिक चलाने की परमिशन दी है. इसके साथ ही रेलवे और परिवहन निगम की सेवा पूर्व की तरह चलती रहेगी. आवश्यक सेवाओं से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आ-जा सकेंगे. इस अवधि में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय भी खुलते रहेंगे. जिला प्रशासन ने इन चार थाना क्षेत्रों में सोमवार 20 जुलाई से शुक्रवार 24 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया है. वहीं शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लागू होगा.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस वजह से जिला प्रशासन ने शहर के चार थाना क्षेत्रों में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इन क्षेत्रों के लिए सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी नियमों का पालन कराया जाए. उन्होंने कहा कि COVID-19 संक्रमण को रोकने, टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, कंटेनमेंट जोन आदि गतिविधियों में लगाए गए अधिकारी और कर्मचारी कहीं भी शिथिलता करते पाए जाएंगे तो एपिडेमिक एक्ट की धारा 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज होगी. साथ ही लापरवाही बरतने वाले सीधे जेल भेजे जाएंगे.

लगाई गई स्पेशल ड्यूटी
डीएम अभिषेक प्रकाश ने वृहद कंटेनमेंट जोन में शामिल इन चार थाना क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई है. मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी इन इलाकों का संयुक्त रूप से भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही पुलिस और यूपी 112 की टीम पेट्रोलिंग भी करेंगी.

यह रहेगी छूट
जिला प्रशासन ने इन चारों थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर ट्रैफिक चलाने की परमिशन दी है. इसके साथ ही रेलवे और परिवहन निगम की सेवा पूर्व की तरह चलती रहेगी. आवश्यक सेवाओं से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आ-जा सकेंगे. इस अवधि में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय भी खुलते रहेंगे. जिला प्रशासन ने इन चार थाना क्षेत्रों में सोमवार 20 जुलाई से शुक्रवार 24 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया है. वहीं शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लागू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.