लखनऊ: प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने कोविड मरीजों को इलाज मुहैया कराने के लिए अधिकारियों की एक स्पेशल टीम बनाई है. इन अधिकारियों को कोविड-19 नियंत्रण प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है. ये अधिकारी मरीजों को भर्ती कराने से लेकर उन्हें एंबुलेंस मुहैया कराए जाने तक की जिम्मेदारी संभालेंगे.
इसे भी पढ़ें: कोरोना से हाहाकार के बीच बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
इन्हें सौंपा गया दायित्व
लखनऊ विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगी. इस दौरान डॉ बीके पाठक शिफ्ट इंचार्ज होंगे. डॉ. बीके पाठक की सहायता के लिए डॉ. विवेक दुबे, डॉ. गौरव सक्सेना, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. हरीश कुमार सिंह, डॉ. रेखा यादव, झरना रस्तोगी और डॉ. अफरोज अहमद को लगाया गया है.
एलडीए के उपसचिव को दूसरी शिफ्ट का जिम्मा
वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपसचिव माधवेश कुमार दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक नियंत्रण कक्ष का दायित्व संभालेंगे. माधवेश कुमार के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी टीएन सिंह, डॉ. विकास सिंघल, डॉ. जयंत, डॉ. श्रुति, डॉ. शगुफ्ता, अनिल पांडे, डॉ. राजा भैया और डॉ. सीमा सिंह मौजूद रहेंगी.
तहसीलदार राकेश पाठक को तीसरी शिफ्ट का दायित्व
तहसीलदार राकेश पाठक को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक का प्रभारी बनाया गया है. राकेश पाठक के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण के ही ओएसडीराम शंकर, डॉ. रवि पांडे, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. जहीरूद्दीन, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. श्लोक शुक्ला और डॉ. रोहित जैन को लगाया गया है.
इन अधिकारियों को दिया गया एंबुलेंस का जिम्मा
कोविड मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध कराने का जिम्मा प्रथम पाली में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. जितेन सिंह. दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डॉ. राजेंद्र कुमार और 8 रात बजे से सुबह 8 बजे तक डॉ. जमील अहमद अंसारी को दिया गया है.