लखनऊ: जनपद में कई दिन से हो रही बारिश के चलते लोगों का आना जाना अस्त व्यस्त था. वहीं, कॉलेज और स्कूलों में भी बच्चे स्कूल जाने में समस्याओं का सामना कर रहे थे. जिसके चलते खराब मौसम और अतिवृष्टि को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लखनऊ जनपद के सभी नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में 27 सितंबर तक का अवकाश घोषित किया गया था. वहीं, अब जिसे बढ़ा कर शनिवार 28 सितम्बर घोषित कर दिया गया है.
टि्वटर से दी जानकारी-
- जनपद में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है.
- मौसम के साफ होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है,
- बारिश के चलते लोग बड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
- जिलाधिकारी ने 28 सितम्बर का स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
- जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने टि्वटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवसः जानिए बनारस में क्यों मायूस हैं विदेशी पर्यटक