लखनऊ: डीएम ने शुक्रवार को सरोजनी नगर तहसील का औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने तहसीलदार नायब, खतौनी काउंटर और लेखपाल कार्यालय में पत्रावली का भी निरीक्षण किया.
डीएम का निरीक्षण-
- डीएम कौशल राज शर्मा ने सरोजनी नगर तहसील का निरीक्षण किया.
- डीएम ने तहसीलदार नायब, खतौनी काउंटर और लेखपाल कार्यालय में पत्रावली का निरीक्षण किया.
- पत्रावली में कमी मिलने पर संबंधित अधिकारियों को सुधार के दिशा-निर्देश दिए.
- डीएम ने कार्यालय में व्याप्त गंदगी के लिए फटकार भी लगाई.
यह रूटीन औचक निरीक्षण था. सरकार द्वारा जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसके अनुसार समय-समय पर तहसीलों के औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं. कार्यालय में निरीक्षण के बाद अपने द्वारा लगाए गए पौधों का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों को पौधे की देखरेख के लिए भी दिशा-निर्देश दिए हैं.
कौशल राज शर्मा, डीएम