लखनऊ: स्मार्ट सिटी सभागार में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने शिक्षकों व चिकित्सकों की टीम के प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने एवं होम आइसोलेशन रोगियों के लिए फॉलोअप करने के लिए सीएचसीवार कॉलिंग व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
160 शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी
इस बैठक में जनपद की 10 सीएचसी पर कुल 160 शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर भी मुहर लगी. प्रत्येक सीएचसी के निकटतम विद्यालय में शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही अनुभवी चिकित्सकों की भी ड्यूटी सीएचसीवार लगाई गई है, ताकि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा सके. डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि सीएचसीवार शिक्षकों की टीम को पॉजिटिव मरीजों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके आधार पर शिक्षकों द्वारा रोगियों को कॉल करके फॉलोअप लिया जाएगा.
इन चीजों पर रखेंगे शिक्षक पूरी निगरानी
शिक्षकों द्वारा रोगी से उनके बुखार, ऑक्सीजन लेवल, दवा उपलब्धता और चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता के बारे में जानकारी ली जाएगी. यदि रोगी द्वारा चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता बताई जाती है तो उस मरीज को हैलो डॉक्टर सेवा का नंबर दिया जाएगा. यदि किसी को अभी तक दवा नहीं मिली या कोई अन्य समस्या है तो इसकी सूचना तत्काल एमओआईसी को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि रोगी की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित कराया जा सके.
पढ़ें: राजधानी के श्मशान घाटों पर देर रात तक आई 150 से अधिक डेड बॉडी