ETV Bharat / state

लखनऊ: घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग करेगा कोरोना जांच - coronavirus news

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितोंं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ संग अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम घर-घर जाकर परीक्षण करेगी और संक्रमित मरीज को अस्पताल पहुंचाएगी.

नियमों के पालन न होने पर होगी कार्रवाई.
नियमों के पालन न होने पर होगी कार्रवाई.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:28 AM IST

लखनऊ: शहर में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की भर्ती को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने देर रात अपने कैम्प ऑफिस में बैठक की. बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को कोरोना से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.


जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि ऐसे इंतजाम किए जाएं कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती होने के लिए भटकना न पड़े. डीएम ने कहा कि सूचना मिलने के 2 घंटे के अंदर पीड़ितों को विशेष टीमें कोविड हॉस्पिटल पहुंचाएंगी. वहीं रोगियों की पहचान के लिए सर्विलांस टीम में भी अब हाइपर एक्टिवेट की जाएगी.

घर-घर होगा परीक्षण
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत सभी सर्विलांस टीमें घर-घर जाकर खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित लोगों का परीक्षण करेंगी. जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इसकी जानकारी तुरंत सीएमओ को दी जाएगी. सीएमओ 2 घंटे के अंदर संक्रमित मरीज को भर्ती करवाएंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री भी जुटाई जाएगी.

दर्ज होगी एफआईआर
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बैठक में कहा कि ट्रैवल हिस्ट्री वाले व्यक्ति को प्रोटोकॉल के अनुपालन में होम क्वॉरंटाइन का पालन अनिवार्य होगा. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. वहीं किसी भी कार्यालय में कोविड-19 हेल्पडेस्क, थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर न मिलने पर जिम्मेदार प्रभारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होगी.

लखनऊ: शहर में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की भर्ती को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने देर रात अपने कैम्प ऑफिस में बैठक की. बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को कोरोना से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.


जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार देर रात अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि ऐसे इंतजाम किए जाएं कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती होने के लिए भटकना न पड़े. डीएम ने कहा कि सूचना मिलने के 2 घंटे के अंदर पीड़ितों को विशेष टीमें कोविड हॉस्पिटल पहुंचाएंगी. वहीं रोगियों की पहचान के लिए सर्विलांस टीम में भी अब हाइपर एक्टिवेट की जाएगी.

घर-घर होगा परीक्षण
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत सभी सर्विलांस टीमें घर-घर जाकर खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित लोगों का परीक्षण करेंगी. जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इसकी जानकारी तुरंत सीएमओ को दी जाएगी. सीएमओ 2 घंटे के अंदर संक्रमित मरीज को भर्ती करवाएंगे. इसके अलावा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री भी जुटाई जाएगी.

दर्ज होगी एफआईआर
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बैठक में कहा कि ट्रैवल हिस्ट्री वाले व्यक्ति को प्रोटोकॉल के अनुपालन में होम क्वॉरंटाइन का पालन अनिवार्य होगा. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. वहीं किसी भी कार्यालय में कोविड-19 हेल्पडेस्क, थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर न मिलने पर जिम्मेदार प्रभारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.