लखनऊ: रक्षा मंत्री और लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में इस समय 4 फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य चल रहा है. पहला फ्लाईओवर हुसैनगंज से नाका चौराहा, दूसरा मीना बेकरी और तीसरा शहीदपथ से एयरपोर्ट तक और चौथा फ्लाईओवर चौक में चरक चौराहे पर बन रहा है. इन सभी को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
प्रत्येक थाने से एक नोडल अधिकारी नामित
इस बैठक में शामिल हुए सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि हुसैनगंज से नाका के मध्य बनने वाले फ्लाईओवर को इस महीने के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा. अधिकारियों ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि फिनिशिंग का कार्य चल रहा है. इस फ्लाईओवर को समय से पूर्ण कराने के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने प्रत्येक थाने से एक नोडल अधिकारी भी नामित कर दिया है.
चल रहा फ्लाईओवर निर्माण कार्य
सेतु विभाग के अधिकारियों ने मीना बेकरी फ्लाईओवर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यहां पर सिर्फ बिजली की लाइन शिफ्ट करने का कार्य चल रहा है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी कार्यों को पूरा किया जाए.
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
विभाग के अधिकारियों ने शहीद पथ से एयरपोर्ट तक फ्लाईओवर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब-करीब सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं. सिर्फ विद्युतीकरण का कार्य बचा है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. जिलाधिकारी ने इस कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
धार्मिक स्थलों को किया जाएगा शिफ्ट
चरक फ्लाईओवर के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लाईओवर का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 2 स्थानों से धार्मिक स्थलों को शिफ्ट किया जाना है. बाकी सभी कार्य इस महीने पूरे कर लिए जाएंगे.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के कैंप कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट एसपी सिंह, सेतु निगम और अन्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
शहर में बन रहे ये चार फ्लाईओवर
1- हुसैनगंज से नाका के मध्य फ्लाईओवर
2- मीना बेकरी फ्लाईओवर
3- शहीद पथ से एयरपोर्ट तक फ्लाईओवर
4- चरक फ्लाईओवर