लखनऊ: राजधानी के कई प्राइवेट स्कूल जिलाधिकारी के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे हैं. भीषण शीतलहर को देखते हुए डीएम ने प्राइमरी स्कूल में कक्षा 8वीं तक के समय में बदलाव किया है. यह समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है.
- आदर्श भारतीय विद्यालय, रेड हिल कॉन्वेंट ,सेंटेंस डे इंटर कॉलेज जैसे कई विद्यालय डीएम के आदेशों को नहीं मान रहे हैं.
- शीतलहर चलने के बावजूद भी छोटे बच्चे सुबह विद्यालय आने को मजबूर हैं.
- इस संबंध में उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीएमएस स्कूल से अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा था.
- उन्होंने बताया कि समय से मैसेज अभिभावकों के पास सर्कुलर न होने की वजह से ऐसी दिक्कतें आई हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: कुत्ता पालने का है शौक तो लाइसेंस लेना न भूलें, नहीं तो भरना होगा जुर्माना