ETV Bharat / state

लखनऊ: डॉक्टरों के चार्ज न लेने पर डीएम नाराज, तत्काल ज्वाइन करने का दिया आदेश - डॉक्टरों को तत्काल ज्वाइन करने का आदेश

यूपी की राजधानी लखनऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो डॉक्टरों द्वारा चार्ज न लेने की जानकारी मिली. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल दोनों डॉक्टरों को ज्वाइन करने का आदेश दिया.

etv bharat
अस्पताल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:33 PM IST

लखनऊः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो डॉक्टरों द्वारा चार्ज न लेने की जानकारी मिली. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल दोनों डॉक्टरों को ज्वाइन करने का आदेश दिया. अस्पताल प्रशासन को कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क व सैनिटाइजर का पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश भी दिए.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या में स्थिरता आई है. वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से 300 के बीच रह गई है. जिसे देखते हुए सीएम से लेकर मंत्री व आलाधिकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश दोपहर करीब 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

यहां पर हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो दो डॉक्टरों द्वारा अब तक ज्वाइन न करने की जानकारी मिली. जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल दोनों डॉक्टरों को ज्वाइन करने का आदेश दिया. डीएम ने जच्चा-बच्चा हॉल, रिकॉर्ड रूम, ओपीडी, दवा स्टॉक आदि का निरीक्षण किया. डीएम ने जांच के लिए आने वाली महिलाओं से अस्पताल में मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली.

डीएम ने डॉक्टरों एवं हॉस्पिटल प्रशासन को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. एक-दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रहे. हाथों को बार-बार साबुन व साफ पानी से अवश्य धोए और खांसते, छीकते समय रुमाल या टिशू पेपर का इस्तेमाल करें.

लखनऊः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो डॉक्टरों द्वारा चार्ज न लेने की जानकारी मिली. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल दोनों डॉक्टरों को ज्वाइन करने का आदेश दिया. अस्पताल प्रशासन को कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क व सैनिटाइजर का पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश भी दिए.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या में स्थिरता आई है. वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से 300 के बीच रह गई है. जिसे देखते हुए सीएम से लेकर मंत्री व आलाधिकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश दोपहर करीब 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

यहां पर हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो दो डॉक्टरों द्वारा अब तक ज्वाइन न करने की जानकारी मिली. जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल दोनों डॉक्टरों को ज्वाइन करने का आदेश दिया. डीएम ने जच्चा-बच्चा हॉल, रिकॉर्ड रूम, ओपीडी, दवा स्टॉक आदि का निरीक्षण किया. डीएम ने जांच के लिए आने वाली महिलाओं से अस्पताल में मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली.

डीएम ने डॉक्टरों एवं हॉस्पिटल प्रशासन को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. एक-दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रहे. हाथों को बार-बार साबुन व साफ पानी से अवश्य धोए और खांसते, छीकते समय रुमाल या टिशू पेपर का इस्तेमाल करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.