ETV Bharat / state

लखनऊ: स्कूलों में मिली गड़बड़ी, DM ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 4:06 AM IST

यूपी के लखनऊ में डीएम अभिषेक प्रकाश ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. डीएम को अमीरुद्दौला इंटर काॅलेज और हीरालाल यादव इंटर काॅलेज में गड़बड़ी मिली. इसके बाद डीएम के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

etv bharat
डीएम अभिषेक.

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम को अमीरुद्दौला इंटर काॅलेज और हीरालाल यादव इंटर काॅलेज में गड़बड़ी मिली. इसके बाद डीएम के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. डीएम ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शासन के आदेश पर बीते 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से लेकर 12 तक के स्कूलों को खोल दिया गया है. मंगलवार को राजधानी के स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल के पालन का निरीक्षण करने डीएम अभिषेक प्रकाश निकले. निरीक्षण के दौरान डीएम अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर काॅलेज पहुंचे, जहां क्लास में डीएम ने स्टूडेंट्स से स्कूल में अनुमति पत्र जमा किए जाने की जानकारी ली.

इसके बाद बच्चों ने बैग से पत्र निकालकर डीएम को दिखाया. स्कूल में बिना अनुमति पत्र जमा कराए बच्चों को क्लास में एंटी कराने पर डीएम ने सख्त नराजगी जताई. उन्होंने तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने को कहा. साथ ही विद्यायल में निर्देश का पालन न करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया.

समय का नहीं हो रहा पालन
डीएम को सरोजनी नगर स्थित हीरालाल यादव बालिका इंटर काॅलेज में निरीक्षण के दौरान कमियां मिलीं. यहां प्रबंधन की ओर से बताया गया कि स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक पहले की तरह खोला जा रहा है. इसके बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने जिला विद्यालय निरीक्षक को उक्त स्कूल को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए.

अभिभावकों की लिखित अनुमति जरूरी
डीएम ने आलमबाग के श्रृंगार नगर के राजकीय बालिका इंटर काॅलेज सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया, जहां कोविड गाइडलाइन का पालन होता मिला. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि सभी स्कूल संचालकों को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करना जरूरी है. अभिभावकों की लिखित अनुमति के बिना किसी भी छात्र-छात्रा को स्कूल न आने दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम को अमीरुद्दौला इंटर काॅलेज और हीरालाल यादव इंटर काॅलेज में गड़बड़ी मिली. इसके बाद डीएम के निर्देश पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. डीएम ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शासन के आदेश पर बीते 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से लेकर 12 तक के स्कूलों को खोल दिया गया है. मंगलवार को राजधानी के स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकाॅल के पालन का निरीक्षण करने डीएम अभिषेक प्रकाश निकले. निरीक्षण के दौरान डीएम अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर काॅलेज पहुंचे, जहां क्लास में डीएम ने स्टूडेंट्स से स्कूल में अनुमति पत्र जमा किए जाने की जानकारी ली.

इसके बाद बच्चों ने बैग से पत्र निकालकर डीएम को दिखाया. स्कूल में बिना अनुमति पत्र जमा कराए बच्चों को क्लास में एंटी कराने पर डीएम ने सख्त नराजगी जताई. उन्होंने तुरंत जिला विद्यालय निरीक्षक को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने को कहा. साथ ही विद्यायल में निर्देश का पालन न करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया.

समय का नहीं हो रहा पालन
डीएम को सरोजनी नगर स्थित हीरालाल यादव बालिका इंटर काॅलेज में निरीक्षण के दौरान कमियां मिलीं. यहां प्रबंधन की ओर से बताया गया कि स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक पहले की तरह खोला जा रहा है. इसके बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने जिला विद्यालय निरीक्षक को उक्त स्कूल को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए.

अभिभावकों की लिखित अनुमति जरूरी
डीएम ने आलमबाग के श्रृंगार नगर के राजकीय बालिका इंटर काॅलेज सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया, जहां कोविड गाइडलाइन का पालन होता मिला. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि सभी स्कूल संचालकों को कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करना जरूरी है. अभिभावकों की लिखित अनुमति के बिना किसी भी छात्र-छात्रा को स्कूल न आने दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.