लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगातार प्रवासी मजदूर घर वापसी कर रहे हैं, जिन पर निगाह रखने के लिए शासनादेश पर जिला प्रशासन ने निगरानी समिति का गठन किया है. वहीं उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए भी जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. लखनऊ के जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से यह अपील की है कि जो भी घर वापस आए हैं. वह होम क्वारंटाइन व सरकार द्वारा जारी किए गए अन्य आदेशों का पालन करें.
लॉकडाउन के बाद से ही लगातार मजदूर घर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में घर वापसी आने वाले मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार व प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अपनी प्रशासनिक टीम के साथ मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव में मनरेगा कार्य के निरीक्षण के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाला आरोपी कामरान मुंबई से गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लगभग लखनऊ जिले में 5000 प्रवासी मजदूर घर वापसी कर चुके हैं. यह क्रम लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि स्पेशल ट्रेन व बसों से लगातार प्रवासी मजदूरों का लखनऊ में आना जारी है.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि अभी भी बहुत से ऐसे मजदूर लोग लखनऊ जिले में हैं, जिन्हें दूसरे प्रांतों व जनपदों में जाना है. उनके लिए सुनिश्चित व्यवस्था की गई है. उन्हें भोजन की व रहने की पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई है. साथ ही साथ समयानुसार उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया भी जा रहा है.
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जो लोग बाहर से वापस अपने घर लौटे हैं. अगर वह होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो उन पर धारा 188 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीएम अभिषेक प्रकाश ने अपील की है कि लोग सरकारी नियमों का पालन करें और घर वापसी करने वाले लोग होम क्वारंटाइन का समय पूरा करें.