ETV Bharat / state

ट्रेनों के साथ ही बसों में यात्रियों की भारी भीड़ ने छुड़ाया पसीना - दीपावली त्योहार 2022

दीपावली पर अपने घर जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बसों की कमी के कारण कैसरबाग बस स्टेशन पर काफी भीड़ रही. लोगों को बस में जगह पाने के लिए धक्का-मुक्की करनी पड़ी.

कैसरबाग बस स्टेशन
कैसरबाग बस स्टेशन
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 7:22 AM IST

लखनऊ: पावन पर्व दीपावली पर अपने घरों को पहुंचने के लिए ट्रेनों और बसों में यात्री जद्दोजहद करते हुए बेबस नजर आए. कैसरबाग बस स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी. आलम यह था कि बस आते ही यात्री धक्का-मुक्की करते हुए बसों की खिड़कियों से सीटों पर कब्जा करते नजर आए. बसों की कमी के चलते करीब दो घंटे तक यात्री इधर-उधर भटकते रहे. दूसरे डिपो से 24 अतिरिक्त बसें मंगाकर यात्रियों को उनकी मंजिल के लिए रवाना किया गया.

दिल्ली, मुंबई की ट्रेन से लखनऊ पहुंचे यात्री

दिल्ली और मुंबई से लखनऊ के लिए आने वाली ट्रेनों के चलते बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी. ट्रेन से आने वाले ज्यादातर यात्री पूर्वांचल की तरफ जाने वाले थे. बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, मऊ और बलिया के यात्री बस पकड़ने बस स्टेशन पहुंचे. यात्रियों की भीड़ से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हुए. बसों में भीड़ के चलते इन्हें बैठने के लिए सीटों की मारामारी रही. स्टेशन इंचार्ज रजनीश मिश्रा ने यात्रियों को अतिरिक्त बसें मंगाकर सुरक्षित सफर के लिए रवाना किया.

कैसरबाग बस स्टेशन पर बैठे लोग.
कैसरबाग बस स्टेशन पर बैठे लोग.

भैया दूज पर चलेंगी छोटी दूरी की अतिरिक्त बसें

दीपावली के बाद भैयादूज पर छोटी दूरी के लिए अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी. लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि भैयादूज का पर्व 26 अक्तूबर को है. इस दिन बसों से छोटी दूरी तक जाने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से छोटी दूरी के 80 अतिरिक्त बसें संचालित होंगी. बसें बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, अयोध्या, उन्नाव, हरदोई और कानपुर के बीच हर आधे घंटे पर मिलेंगी.

दीपावली के बाद बसों में सीटें रिक्त

दीपावली के बाद रोडवेज बसों की अतिरिक्त बस सेवाओं में सीटें खाली हैं. आलमबाग बस स्टेशन से दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, बरेली, आगरा, चंडीगढ़ जाने के लिए 60 अतिरिक्त बस सेवाएं लगाई गई हैं. यह बसें आलमबाग और कैसरबाग बस स्टेशन से रवाना होंगी. बसों में एडंवास सीटों की बुकिंग के लिए यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन सीटों की बुकिंग प्रारंभ हो गई है.

तेजस में सीटें खाली, शताब्दी और डबलडेकर में वेटिंग

दीपावली पर लखनऊ आने वाले यात्रियों की भीड़ चारबाग रेलवे स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर रही. पुष्पक, एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल आदि ट्रेनों से पैसेंजर लखनऊ पहुंचे.अब यात्रियों के लिए त्योहार बाद वापसी की राह आसान नहीं है. शताब्दी, डबलडेकर से लेकर अन्य ट्रेनों में लम्बी वेटिंग यात्रियों के सामने समस्या खड़ी कर रही है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 28 को 143 व 29 को 70 सीटें रिक्त हैं. एग्जीक्यूटिव मेंं 19 और छह सीटें खाली हैं.

डबलडेकर की चेयरकार में 27 को 275 व 28 को 766 सीटें खाली हैं. इसके अलावा रूट की अन्य ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 49, 6, 58 और एग्जीक्यूटिव क्लास में आठ, आठ व सात वेटिंग है. लखनऊ मेल की स्लीपर में 27 व 28 को 123 और 100, थर्ड एसी में 41 व 40 वेटिंग है. गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में इन्हीं तिथियों पर 64 व 47 और एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 55 और 49 वेटिंग है. कैफियत, वैशाली, काशी विश्वनाथ जैसी ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों की परेशानियों में इजाफा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Deepotsav 2022 : अयोध्या में जले 15 लाख 76 हजार दीये, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

मुम्बई की गाड़ियों में खाली नहीं सीटें

पुष्पक एक्सप्रेस में 27 व 28 को स्लीपर में 132 और 112 वेटिंग है. थर्ड एसी में 17 व 23 वेटिंग है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में इन्हीं तिथियों पर 98 व 72 वेटिंग है. थर्ड एसी में 11 तथा 18 वेटिंग पहुंच गई है.

लखनऊ: पावन पर्व दीपावली पर अपने घरों को पहुंचने के लिए ट्रेनों और बसों में यात्री जद्दोजहद करते हुए बेबस नजर आए. कैसरबाग बस स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी. आलम यह था कि बस आते ही यात्री धक्का-मुक्की करते हुए बसों की खिड़कियों से सीटों पर कब्जा करते नजर आए. बसों की कमी के चलते करीब दो घंटे तक यात्री इधर-उधर भटकते रहे. दूसरे डिपो से 24 अतिरिक्त बसें मंगाकर यात्रियों को उनकी मंजिल के लिए रवाना किया गया.

दिल्ली, मुंबई की ट्रेन से लखनऊ पहुंचे यात्री

दिल्ली और मुंबई से लखनऊ के लिए आने वाली ट्रेनों के चलते बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी. ट्रेन से आने वाले ज्यादातर यात्री पूर्वांचल की तरफ जाने वाले थे. बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, मऊ और बलिया के यात्री बस पकड़ने बस स्टेशन पहुंचे. यात्रियों की भीड़ से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हुए. बसों में भीड़ के चलते इन्हें बैठने के लिए सीटों की मारामारी रही. स्टेशन इंचार्ज रजनीश मिश्रा ने यात्रियों को अतिरिक्त बसें मंगाकर सुरक्षित सफर के लिए रवाना किया.

कैसरबाग बस स्टेशन पर बैठे लोग.
कैसरबाग बस स्टेशन पर बैठे लोग.

भैया दूज पर चलेंगी छोटी दूरी की अतिरिक्त बसें

दीपावली के बाद भैयादूज पर छोटी दूरी के लिए अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी. लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि भैयादूज का पर्व 26 अक्तूबर को है. इस दिन बसों से छोटी दूरी तक जाने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से छोटी दूरी के 80 अतिरिक्त बसें संचालित होंगी. बसें बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, अयोध्या, उन्नाव, हरदोई और कानपुर के बीच हर आधे घंटे पर मिलेंगी.

दीपावली के बाद बसों में सीटें रिक्त

दीपावली के बाद रोडवेज बसों की अतिरिक्त बस सेवाओं में सीटें खाली हैं. आलमबाग बस स्टेशन से दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, बरेली, आगरा, चंडीगढ़ जाने के लिए 60 अतिरिक्त बस सेवाएं लगाई गई हैं. यह बसें आलमबाग और कैसरबाग बस स्टेशन से रवाना होंगी. बसों में एडंवास सीटों की बुकिंग के लिए यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन सीटों की बुकिंग प्रारंभ हो गई है.

तेजस में सीटें खाली, शताब्दी और डबलडेकर में वेटिंग

दीपावली पर लखनऊ आने वाले यात्रियों की भीड़ चारबाग रेलवे स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर रही. पुष्पक, एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल आदि ट्रेनों से पैसेंजर लखनऊ पहुंचे.अब यात्रियों के लिए त्योहार बाद वापसी की राह आसान नहीं है. शताब्दी, डबलडेकर से लेकर अन्य ट्रेनों में लम्बी वेटिंग यात्रियों के सामने समस्या खड़ी कर रही है. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 28 को 143 व 29 को 70 सीटें रिक्त हैं. एग्जीक्यूटिव मेंं 19 और छह सीटें खाली हैं.

डबलडेकर की चेयरकार में 27 को 275 व 28 को 766 सीटें खाली हैं. इसके अलावा रूट की अन्य ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 49, 6, 58 और एग्जीक्यूटिव क्लास में आठ, आठ व सात वेटिंग है. लखनऊ मेल की स्लीपर में 27 व 28 को 123 और 100, थर्ड एसी में 41 व 40 वेटिंग है. गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में इन्हीं तिथियों पर 64 व 47 और एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 55 और 49 वेटिंग है. कैफियत, वैशाली, काशी विश्वनाथ जैसी ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों की परेशानियों में इजाफा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Deepotsav 2022 : अयोध्या में जले 15 लाख 76 हजार दीये, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

मुम्बई की गाड़ियों में खाली नहीं सीटें

पुष्पक एक्सप्रेस में 27 व 28 को स्लीपर में 132 और 112 वेटिंग है. थर्ड एसी में 17 व 23 वेटिंग है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में इन्हीं तिथियों पर 98 व 72 वेटिंग है. थर्ड एसी में 11 तथा 18 वेटिंग पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.