लखनऊ : 14 नवम्बर को पूरे देश में धूम-धाम से दिवाली मनाई गयी. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के बीच दिवाली की धूम रही. हर साल की अपेक्षा इस बार की दिवाली थोड़ी अलग थी.
दरअसल, कोरोना महामारी का असर त्योहारों पर भी पड़ा है. लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिवाली को पूरे उत्साह से मनाया. बच्चों में पटाखों को लेकर खासा उत्साह रहा. लोगों ने झालरों से अपने घरों को सजाया. दिए जलाकर माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी की पूजा कर अपने जीवन में खुशहाली की प्रार्थना भी की.
शाम होते ही जगमगा उठी राजधानी
शाम होते ही घरों में बिजली की झालरें जगमगाने लगी थीं. पहले भक्तों ने धन की अधिष्ठात्री देवी महालक्ष्मी और शुभत्व प्रदान करने वाले देवता गणेश का भक्ति भाव से पूजन किया. पूजन में खील, शक्कर के खिलौने, गट्टे, चूड़ा, मिठाई का नैवेद्य चढ़ाया. लक्ष्मी माता की आरती पूजा की.
कम रहा पटाखों का शोर
हालांकि पिछले सालों की तुलना में इस बार पटाखों का शोर कम रहा. पिछले कई महीनों से शांत पड़े बाजारों में एक बार फिर रौनक दिखाई दी. लोग बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए घरों से बाहर निकल कर आए. हालांकि प्रशासन का इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने पर पूरा जोर रहा.