लखनऊ : दिव्यांग ऊषा मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़े ही उदास और दुखी मन से पहुंची थी. लेकिन, जब वह जनता दर्शन कार्यक्रम से लौटी तो उसके चेहरे पर मुस्कान थी. दरअसल दिव्यांग ऊषा अपनी पुरानी हाथ साइकिल खराब होने से काफी परेशान थी. साइकिल खराब होने की वजह से वह अपनी दुकान तक नहीं लगा पा ही थी. ऊषा काफी उम्मीदों के साथ मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंची और यहां ऊषा की चिंता खत्म हो गयी.
जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंची ऊषा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नयी हाथ साइकिल दिलवा कर उसकी परेशानियों को खत्म कर दिया. मुख्यमंत्री के हाथों मदद पाकर ऊषा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में हर गरीब और बेसहारा का सहारा बन गये हैं.
ऊषा ने बताया कि वह पहले लोगों के घरों में काम करके दो वक्त की रोटी कमाती थी. लेकिन, कोरोना के बाद लोगों ने घर पर काम कराना बंद कर दिया. इसके बाद उसने एक हाथ साइकिल ली और उसी पर एक दुकान लगाने लगी. कुछ दिनों पहले हाथ साइकिल भी खराब होने से ऊषा पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. वह अपनी दुकान भी नहीं लगा पा रही थी. इसी दौरान किसी परिचित ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में जाने की सलाह दी. इसके बाद ऊषा अपनी फरियाद लेकर जनता दर्शन में पहुंच गयी.
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊषा की समस्या का समाधान तुरंत कर दिया. ऊषा देवी के मुताबिक अधिकारियों ने तुरंत एक नयी हाथ साइकिल मुहैया करायी और आगे भी मदद का भरोसा दिया. ऊषा का कहना है कि वह अपनी दुकान अब इसी साइकिल पर लगाएंगी, जिससे उनका रोज का छोटा-मोटा खर्च निकल आएगा. मुख्यमंत्री से मिले मदद पर ऊषा का कहना है वह मदद के लिए योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देती हैं.
इसे भी पढ़ें - माफिया के कब्जे से मुक्त जमीन पर गरीबों के लिए बनेंगे फ्लैट