ETV Bharat / state

सीएम योगी ने की वाराणसी-गोरखपुर में मंडलीय कार्यालय परिसरों के निर्माण की समीक्षा - लखनऊ में सीएम योगी

रविवार को लखनऊ में सीएम योगी ने की वाराणसी-गोरखपुर में मंडलीय कार्यालय (Divisional Office in Varanasi-Gorakhpur ) परिसरों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 19, 2023, 6:50 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में वाराणसी व गोरखपुर में प्रस्तावित एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसरों के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में सुगमता एवं आम जन की सुविधा के दृष्टिगत शासन स्तर पर संचालित सचिवालयों की तर्ज पर मंडल मुख्यालयों पर एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर का विकास किया जाना व्यावहारिक होगा.

प्रारंभिक चरण में गोरखपुर व वाराणसी मंडल मुख्यालय पर ऐसे मॉडल एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर का विकास करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि एकीकृत मंडलीय कार्यालय के माध्यम से आम जनता से जुड़े सभी प्रमुख कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होंगे. मंडल स्तरीय अधिकारियों का यह एकीकृत कार्यालय ऑडिटोरियम, वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम, पार्किंग, पेपरलेस वर्किंग आदि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हों.

इसके बनने से जनता को काफी सुविधाएं होंगी. अपने काम के लिए उन्हें अलग-अलग दफ्तर आने-जाने की असुविधा नहीं होगी. विभिन्न कार्यालयों के बीच बेहतर समन्वय हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी और गोरखपुर में एकीकृत मंडलीय कार्यालयों का निर्माण वीडीए और जीडीए द्वारा किया जाए. परियोजना की लागत संबंधित विकास प्राधिकरणों द्वारा ही वहन की जाए. एकीकृत भवन के संचालित होने के उपरांत, जो सरकारी कार्यालय यहां शिफ्ट होंगे, उनके पूर्ववर्ती कार्यालय के परिसर की भूमि व भवन का प्रयोग प्राधिकरण ही करें.

परियोजना के लिए शासन स्तर से भी आंशिक वित्तीय सहयोग दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर की परियोजना शासन की प्राथमिकता में है. दोनों सम्बंधित विकास प्राधिकरण यथाशीघ्र अपना प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें, ताकि निर्माण कार्य समय से प्रारंभ हो सके. इसके स्वरूप का निर्धारण करते समय शहर के आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखें.

ये भी पढ़ें- शादी की 181वीं सालगिरहः इस मंदिर में गंगाधर राव से विवाह कर मनुकर्णिका से बनीं थी महारानी लक्ष्मीबाई

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में वाराणसी व गोरखपुर में प्रस्तावित एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसरों के निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में सुगमता एवं आम जन की सुविधा के दृष्टिगत शासन स्तर पर संचालित सचिवालयों की तर्ज पर मंडल मुख्यालयों पर एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर का विकास किया जाना व्यावहारिक होगा.

प्रारंभिक चरण में गोरखपुर व वाराणसी मंडल मुख्यालय पर ऐसे मॉडल एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर का विकास करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि एकीकृत मंडलीय कार्यालय के माध्यम से आम जनता से जुड़े सभी प्रमुख कार्यालय एक ही परिसर में संचालित होंगे. मंडल स्तरीय अधिकारियों का यह एकीकृत कार्यालय ऑडिटोरियम, वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम, पार्किंग, पेपरलेस वर्किंग आदि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हों.

इसके बनने से जनता को काफी सुविधाएं होंगी. अपने काम के लिए उन्हें अलग-अलग दफ्तर आने-जाने की असुविधा नहीं होगी. विभिन्न कार्यालयों के बीच बेहतर समन्वय हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी और गोरखपुर में एकीकृत मंडलीय कार्यालयों का निर्माण वीडीए और जीडीए द्वारा किया जाए. परियोजना की लागत संबंधित विकास प्राधिकरणों द्वारा ही वहन की जाए. एकीकृत भवन के संचालित होने के उपरांत, जो सरकारी कार्यालय यहां शिफ्ट होंगे, उनके पूर्ववर्ती कार्यालय के परिसर की भूमि व भवन का प्रयोग प्राधिकरण ही करें.

परियोजना के लिए शासन स्तर से भी आंशिक वित्तीय सहयोग दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि एकीकृत मंडलीय कार्यालय परिसर की परियोजना शासन की प्राथमिकता में है. दोनों सम्बंधित विकास प्राधिकरण यथाशीघ्र अपना प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें, ताकि निर्माण कार्य समय से प्रारंभ हो सके. इसके स्वरूप का निर्धारण करते समय शहर के आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखें.

ये भी पढ़ें- शादी की 181वीं सालगिरहः इस मंदिर में गंगाधर राव से विवाह कर मनुकर्णिका से बनीं थी महारानी लक्ष्मीबाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.