लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों की कड़ी में बुधवार को अंतिम मंडल स्तरीय सम्मेलन लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मुख्य अतिथि विश्वनाथ पाल करीब 1ः30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम स्थल पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. पदाधिकारियों ने माला पहनाईं और कुछ ने बुके व तस्वीर देकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहन मायावती के निर्देश पर लगातार मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहा हूं. आज सम्मेलन का आखिरी दिन है. इसके बाद जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. बहुजन समाज पार्टी सर्वसमाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. बाबासाहब भीमराव आंबेडकर ने समाज के उपेक्षित वंचित पिछडे लोगों के कल्याण के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी. मान्यवर कांशीराम ने आरक्षण लागू करने के लिए संघर्ष किया. तत्कालीन सत्तासीन पार्टियों ने आरक्षण को लागू करने में उदासीन रवैया अख्तियार किया था. वर्ष 1955 में काका कालेकर ने पिछड़े जाति के आरक्षण का सर्वे करके रिपोर्ट दी थी, लेकिन आरक्षण लगभग 37 साल बाद 1990 में लागू हो सका, जो कि पूर्ण रूप से सरकारों द्वारा लागू नहीं किया गया है.
आरक्षण के लिए नगर निगम चुनाव से पहले हाईकोर्ट से आदेशित किए जाने के बाद अब सरकार कह रही है कि आरक्षण लागू करने के लिए कमेटी बनाई गई है. सर्वे के बाद आरक्षण लागू किया जाएगा। सुश्री मायावती ने पिछड़ी जातियों के गुमनाम लोगों को एमएलसी, विधायक तथा सांसद बनने का मौका दिया. बहुजन समाज पार्टी ही असल में पिछड़ी जातियों की हितैषी है. पिछले चुनावों में भाजपा के प्रचारतंत्र ने जनता को भ्रमित किया कि हमारी लड़ाई सपा से है. जिससे बीएसपी के वोटर बंट जाएं, वही चुनावों में हुआ भी, जिससे हमारी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा. मैं पिछड़ी जातियों को आगाह करना चाहता हूं कि बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा से पिछड़े तथा अनुसूचित जातियों जन जातियों का कल्याण करने के लिए कदम उठाए हैं. मैं अपने सभी भाईयों से निवेदन करना चाहता हूं कि आने वाले चुनावों में पार्टी जिसको भी टिकट दे सभी लोग मिलकर प्रत्याशी को जिताना है. जिससे बहन मायावती के हाथों को ताकत मिलेगी और एक बार फिर बहन मायावती को देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाना है.
मंडल स्तरीय सम्मेलन में कई जिलों के कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे थी. बडडी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी सम्मेलन में उपस्थित रहीं. सम्मेलन में पिछड़े समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. सभी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से मिलने को आतुर दिखे. विश्वनाथ पाल ने बारी बारी कर सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना. उस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया.