ETV Bharat / state

मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ की टीमों का रहा दबदबा - हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया

राजधानी में खेले गए मंडलीय हैंडबाॅल प्रतियोगिता में लखनऊ की महिला और पुरुष टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का आयोजन जिला हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से किया गया.

महिला वर्ग की विजेता टीम.
महिला वर्ग की विजेता टीम.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:28 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना काल के बाद हुए रविवार को पहले द्वितीय अशोक केसरवानी स्मारक मंडलीय पुरुष व महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ की टीमों का दबदबा रहा. प्रतियोगिता में लखनऊ ए टीम में पुरुष वर्ग ने मैच का खिताब जीता, तो वहीं महिला वर्ग में लखनऊ की टीम चैंपियन बनी. प्रतियोगिता का आयोजन जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में केकेडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया. इसमें पुरुष वर्ग के फाइनल में लखनऊ ए की टीम ने मोहनलालगंज की टीम को 16-13 गोल से मात देकर रोमांचक जीत दर्ज की.


मैच में लखनऊ की टीम हॉफ टाइम तक 7-5 की से आगे थी. मैच में एक ओर लखनऊ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्हें मोहनलालगंज की टीम से कड़ी टक्कर मिली. लखनऊ की टीम से अंकित व जय सिंह ने चार-चार गोल किए. वहीं मोहनलालगंज की टीम से पन्नेलाल ने आठ गोल किए. साथ ही महिला वर्ग का खिताब लखनऊ ने फाइनल में एसएसबी की टीम को 5-4 से हराकर जीता. समापन समारोह में मुख्य अतिथि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने पुरस्कार वितरित किए.

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित.
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित..
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के हाल ही में हुए चुनाव में तेलंगाना के ए.जगनमोहन राव अध्यक्ष, मध्य प्रदेश के प्रीतपाल सिंह सलूजा महासचिव व विनय सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए थे. इन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान सम्मानित किया गया. यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डाॅ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया और स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हैंडबॉल देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा खेल है. मुझे उम्मीद है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के कार्यकाल में देश में हैंडबॉल का खेल नया आयाम हासिल करेगा.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना काल के बाद हुए रविवार को पहले द्वितीय अशोक केसरवानी स्मारक मंडलीय पुरुष व महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ की टीमों का दबदबा रहा. प्रतियोगिता में लखनऊ ए टीम में पुरुष वर्ग ने मैच का खिताब जीता, तो वहीं महिला वर्ग में लखनऊ की टीम चैंपियन बनी. प्रतियोगिता का आयोजन जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में केकेडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया. इसमें पुरुष वर्ग के फाइनल में लखनऊ ए की टीम ने मोहनलालगंज की टीम को 16-13 गोल से मात देकर रोमांचक जीत दर्ज की.


मैच में लखनऊ की टीम हॉफ टाइम तक 7-5 की से आगे थी. मैच में एक ओर लखनऊ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्हें मोहनलालगंज की टीम से कड़ी टक्कर मिली. लखनऊ की टीम से अंकित व जय सिंह ने चार-चार गोल किए. वहीं मोहनलालगंज की टीम से पन्नेलाल ने आठ गोल किए. साथ ही महिला वर्ग का खिताब लखनऊ ने फाइनल में एसएसबी की टीम को 5-4 से हराकर जीता. समापन समारोह में मुख्य अतिथि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने पुरस्कार वितरित किए.

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित.
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित..
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के हाल ही में हुए चुनाव में तेलंगाना के ए.जगनमोहन राव अध्यक्ष, मध्य प्रदेश के प्रीतपाल सिंह सलूजा महासचिव व विनय सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए थे. इन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान सम्मानित किया गया. यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डाॅ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया और स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हैंडबॉल देश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा खेल है. मुझे उम्मीद है कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के कार्यकाल में देश में हैंडबॉल का खेल नया आयाम हासिल करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.