लखनऊ: राजधानी में लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने शहर के कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत समस्त जोनल अधिकारी मौजूद रहे.
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं, उनका विवरण रखा जाए. इस बात का ध्यान रखा जाए कि डुप्लीकेसी न हो. हर जरूरतमंद को भोजन मिल सके.
भंडार गृह का भी किया निरीक्षण
मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कम्युनिटी किचन में ही सूखा राशन किट तैयार किए जाने वाले भंडार गृह का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन किट में 5 किलो आटा, चावल, 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो दाल आदि आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान राजधानी का जिला प्रशासन निर्धन, असहाय, श्रमिक वर्ग के लोगों के लिए भोजन तैयार करवा रहा है. इसी सिलसिले में मंगलवार को करीब 92 हजार से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया.