ETV Bharat / state

लखनऊ: किसान बाजार के निरीक्षण के दौरान डीएम हुए नाराज - जिलाधिकारी ने किसान बाजार का निरीक्षण किया

राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने किसान बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि किसान बाजार अभी तक क्रियाशील नहीं है. इस बात पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने कहा यदि किसान बाजार पूरी क्षमता के साथ काम करेगा तो 1000 किसानों को आय का साधन मिलेगा.

district magistrate inspection farmers market
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 8:53 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गोमती नगर स्थित किसान बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मंडी सचिव समिति को क्रियाशील करने के निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसान पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हैं तो एक हजार किसानों को आय का साधन मिलेगा.

district magistrate inspection farmers market
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

क्रियाशील नहीं था किसान बाजार
राजधानी में जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि किसान बाजार अभी तक क्रियाशील नहीं था. किसानों को मॉडर्न सेलिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कई सालों पहले ही इसे बनाया गया था. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इसे पूरी क्षमता से क्रियाशील कराने के निर्देश दिया.

किसानों को दिया जाए उचित प्लेटफार्म
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को मंडियों में थोक बिक्री के लिए जाना पड़ता है. इसके अतिरिक्त किसान ग्रामीण इलाकों से काफी मात्रा में कृषि उत्पादों से बनी सामग्री शहरों में लेकर आते हैं. लेकिन इसका फायदा किसानों को नहीं मिलता. ऐसे में किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए किसान बाजार एक उचित प्लेटफार्म है. यहां उनके सामान के उचित दाम मिल सकेंगे.

एक हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि यदि किसान बाजार पूरी क्षमता के साथ काम करता है, तो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब एक हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके लिए डीएम ने सचिव मंडी परिषद को किसान बाजार का मैप और एक्टिवेशन प्लान दो दिन के अंदर देने का निर्देश दिया है.

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, सचिव मंडी परिषद संजय सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को उत्पादों का उचित मूल्य दिलाना जरूरी है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को न्यूनतम दर पर कृषि उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए किसान बाजार का क्रियाशील होना भी बहुत जरूरी है.

लखनऊ: राजधानी में बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गोमती नगर स्थित किसान बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने मंडी सचिव समिति को क्रियाशील करने के निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसान पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हैं तो एक हजार किसानों को आय का साधन मिलेगा.

district magistrate inspection farmers market
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

क्रियाशील नहीं था किसान बाजार
राजधानी में जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि किसान बाजार अभी तक क्रियाशील नहीं था. किसानों को मॉडर्न सेलिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से कई सालों पहले ही इसे बनाया गया था. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इसे पूरी क्षमता से क्रियाशील कराने के निर्देश दिया.

किसानों को दिया जाए उचित प्लेटफार्म
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को मंडियों में थोक बिक्री के लिए जाना पड़ता है. इसके अतिरिक्त किसान ग्रामीण इलाकों से काफी मात्रा में कृषि उत्पादों से बनी सामग्री शहरों में लेकर आते हैं. लेकिन इसका फायदा किसानों को नहीं मिलता. ऐसे में किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए किसान बाजार एक उचित प्लेटफार्म है. यहां उनके सामान के उचित दाम मिल सकेंगे.

एक हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि यदि किसान बाजार पूरी क्षमता के साथ काम करता है, तो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब एक हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके लिए डीएम ने सचिव मंडी परिषद को किसान बाजार का मैप और एक्टिवेशन प्लान दो दिन के अंदर देने का निर्देश दिया है.

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या, सचिव मंडी परिषद संजय सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को उत्पादों का उचित मूल्य दिलाना जरूरी है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को न्यूनतम दर पर कृषि उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए किसान बाजार का क्रियाशील होना भी बहुत जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.