लखनऊ : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित लखनऊ के पुरस्कार विजेता नन्हें उस्ताद व्योम आहूजा को जिलाधिकारी ने गुरुवार देर शाम सम्मानित किया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से नन्हें व्योम को 25 हजार रुपये की धनराशि का चेक व गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का आयोजन शिविर कार्यालय में हुआ.
बता दें कि बीते शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित प्रदेश के 5 बच्चों को 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, टेबलेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था. इस दौरान सीएम ने नन्हें उस्ताद व्योम से उनका बांसुरी वादन भी सुना था.
छोटी सी उम्र में बड़े कारनामे
राजधानी लखनऊ के निराला नगर के रहने वाले मास्टर व्योम आहूजा ने छोटी सी उम्र में बड़े कारनामे किए हैं. व्योम ने छोटी सी उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 28 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें से अधिकांश स्मरण शक्ति के क्षेत्र में और अन्य संगीत के क्षेत्र में हैं. इनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में लगातार छह प्रकाशनों में शामिल किया गया है. व्योम ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी तीन रिकॉर्ड बनाए हैं.
व्योम का नाम लगातार दो वर्षों (2017-2018) तक इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 100 रिकॉर्ड धारकों की सूची में था. मास्टर आहूजा को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है.