लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने गोमती नगर स्थित एक होटल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन की टीम ने यहां पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होते पाया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान या व्यक्ति ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने किया 80 टीमों का गठन
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए 80 टीमों का थानेवर गठन किया था. उन्होंने कहा था यह टीमें पूरे शहर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताएंगे और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
टीमों ने शहर में चलाया अभियान
शुक्रवार को इन टीमों ने एफएसडीए विभाग के साथ मिलकर पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया. इन टीमों को डीएम अभिषेक प्रकाश ने सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी दशा में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
1: डीएम के निर्देश पर डीओ फूड शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में गोमती नगर स्थित होटल कसाया इन का औचक निरीक्षण किया गया. यहां इस टीम ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाया. अपर नगर मजिस्ट्रेट और एफएसडीए की टीम ने होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए किचन और रेस्टोरेंट्स को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया.
2: हजरतगंज स्थित ओपन एयर रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया गया. यहां भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके खिलाफ अपर नगर मजिस्ट्रेट और एफएसडीए की टीम ने कड़ी कार्रवाई की और रेस्टोरेंट को सील किया.
3: गोमती नगर स्थित हेज़ल नट बेकरी, स्पेंसर रिटेल लिमिटेड फन मॉल, शर्मा स्वीट भूतनाथ समेत कई बड़े प्रतिष्ठानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया गया है.
4: इनके अलावा बर्मा बिस्किट भूतनाथ, दस्तरख्वान रेस्टोरेंट हजरतगंज, गणपति स्वीट जानकीपुरम, फोर सीजन रेस्टोरेंट फैजाबाद रोड, इंद्राणी रेस्टोरेंट इंदिरानगर, रश्मि स्वीट्स, महेश मनारोवर निराला नगर, निवि कैफे राजाजीपुरम, वृंदावन रेस्टोरेंट निशातगंज, सैनिक ढाबा, ढिंढोरा रेस्टोरेंट चौक समेत बड़े प्रतिष्ठानों में पल्स ऑक्सिमिटर का प्रयोग नहीं पाया गया.
लखनऊः कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर होटल सील - लखनऊ में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन
राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने गोमती नगर स्थित एक होटल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन की टीम ने यहां पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होते पाया था.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने गोमती नगर स्थित एक होटल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन की टीम ने यहां पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होते पाया. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान या व्यक्ति ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डीएम ने किया 80 टीमों का गठन
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए 80 टीमों का थानेवर गठन किया था. उन्होंने कहा था यह टीमें पूरे शहर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताएंगे और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
टीमों ने शहर में चलाया अभियान
शुक्रवार को इन टीमों ने एफएसडीए विभाग के साथ मिलकर पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया. इन टीमों को डीएम अभिषेक प्रकाश ने सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी दशा में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
1: डीएम के निर्देश पर डीओ फूड शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में गोमती नगर स्थित होटल कसाया इन का औचक निरीक्षण किया गया. यहां इस टीम ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाया. अपर नगर मजिस्ट्रेट और एफएसडीए की टीम ने होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए किचन और रेस्टोरेंट्स को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया.
2: हजरतगंज स्थित ओपन एयर रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया गया. यहां भी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके खिलाफ अपर नगर मजिस्ट्रेट और एफएसडीए की टीम ने कड़ी कार्रवाई की और रेस्टोरेंट को सील किया.
3: गोमती नगर स्थित हेज़ल नट बेकरी, स्पेंसर रिटेल लिमिटेड फन मॉल, शर्मा स्वीट भूतनाथ समेत कई बड़े प्रतिष्ठानों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया गया है.
4: इनके अलावा बर्मा बिस्किट भूतनाथ, दस्तरख्वान रेस्टोरेंट हजरतगंज, गणपति स्वीट जानकीपुरम, फोर सीजन रेस्टोरेंट फैजाबाद रोड, इंद्राणी रेस्टोरेंट इंदिरानगर, रश्मि स्वीट्स, महेश मनारोवर निराला नगर, निवि कैफे राजाजीपुरम, वृंदावन रेस्टोरेंट निशातगंज, सैनिक ढाबा, ढिंढोरा रेस्टोरेंट चौक समेत बड़े प्रतिष्ठानों में पल्स ऑक्सिमिटर का प्रयोग नहीं पाया गया.