लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69 वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इस सप्ताह में स्वच्छता पखवाडे़ के तहत साफ-सफाई का खास ख्याल रखे जाने का फरमान है. लेकिन सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता अस्पतालों में पीएम के जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरित करने की महज औपचारिकता पूरी करते नजर आए. राजधानी सहित समूचे भारत में पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक है. बावजूद इसके सरकार के मंत्री और कार्यकर्ता धड़ल्ले से प्रतिबंधित पॉलीथीन में फल और मिठाइयां मरीजों को बांट रहे थे.
स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाते दिखे बीजेपी कार्यकर्ता
- देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69 वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है.
- बीजेपी के कार्यकर्ता ही प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाते हुए दिखाई दिए.
- मोहनलालगंज में बीजेपी कार्यकर्ता सीएचसी में भर्ती मरीजों को प्रतिबंधित पॉलिथीन में फल और मिठाइयां लेकर बांटने पहुंचे थे.
- सवाल किए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का गैर जिम्मेदार रवैया देखने को मिला.
यह सामान मेरे द्वारा नहीं लाया गया है. कोई भी चीज शत-प्रतिशत रूप से बंद नहीं की जा सकती है और उसका उपयोग तो कहीं न कहीं चलता ही रहेगा.
-विष्णु प्रताप चौहान, सदस्य, भाजयुमो