लखनऊ : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को एक बार फिर पुलिस और वकील आमने-सामने आ गए. सिविल कोर्ट परिसर में महिला पुलिसकर्मी व वकील के बीच हुई नोकझोंक के बाद विवाद काफी गरमा गया. वकीलों से विवाद के चलते सिविल कोर्ट परिसर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को काफी देर तक वकीलों का हंगामा चलता रहा. काफी देर तक पुलिस के आला अधिकारी वकीलों को समझाने का प्रयास करते रहे. जानकारी मिल रही है कि कोर्ट परिसर में तैनात महिला पुलिसकर्मी व एक अधिवक्ता के बीच सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों के बीच नोकझोंक हुई. चर्चा है कि एक वकील के सिगरेट पीने का महिला पुलिस कर्मचारी ने विरोध किया था, जिसके बाद दोनों के बीच में विवाद हुआ. विवाद के बाद भारी संख्या में मौके पर वकील इकट्ठा हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों के साथ भी वकीलों ने अभद्रता की. चर्चा है कि हंगामे के दौरान वकीलों से कई पुलिस कर्मचारियों की हाथापाई भी हुई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी महिला कर्मचारी से मारपीट व पुलिस कर्मचारियों को बंधक बनाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
वीडियो बनाने पर युवक की कर दी पिटाई : गुरुवार को अधिवक्ताओं ओर पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद कोर्ट परिसर में हंगामा कर रहे वकीलों ने मौके पर मौजूद एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक अपने मोबाइल फोन से हंगामे का वीडियो बना रहा था, इसी दौरान कुछ वकीलों युवक की जमकर पिटाई कर दी.
एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि "पुलिस व अधिवक्ताओं के विवाद की सूचना मिलने के बाद मौके पर फोर्स को तैनात किया गया है. बातचीत कर वकीलों को समझाना का प्रयास किया गया, स्थिति कंट्रोल में है.
यह भी पढ़ें : Robbery in Aligarh : बेटी की शादी की चल रही थी तैयारी, घरवालों को बंधक बनाकर की लूटपाट